Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • सचिन पायलट के धरने के बीच सीएम गहलोत ने किया ये ट्वीट

सचिन पायलट के धरने के बीच सीएम गहलोत ने किया ये ट्वीट

जयपुर: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट आज अपनी ही सरकार के खिलाफ राजधानी जयपुर के शहीद स्मारक पर धरना दे रहे हैं। पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार में हुए कथित घोटाले पर कार्रवाई ना होने के मुद्दे पर पायलट अपने समर्थकों के साथ गहलोत सरकार के खिलाफ अनशन कर रहे हैं। इस बीच राजस्थान सरकार में […]

सचिन पायलट के धरने के बीच सीएम गहलोत ने किया ये ट्वीट
inkhbar News
  • Last Updated: April 11, 2023 16:04:59 IST

जयपुर: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट आज अपनी ही सरकार के खिलाफ राजधानी जयपुर के शहीद स्मारक पर धरना दे रहे हैं। पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार में हुए कथित घोटाले पर कार्रवाई ना होने के मुद्दे पर पायलट अपने समर्थकों के साथ गहलोत सरकार के खिलाफ अनशन कर रहे हैं।

इस बीच राजस्थान सरकार में मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह पायलट के मंच पर पहुंचे हैं। अनिरुद्ध ने पायलट के अनशन का समर्थन किया है। बता दें कि वह पिछले कुछ वक्त से गहलोत सरकार को निशाना बना रहे हैं।

 

➨ सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट किया

मिली जानकारी के मुताबिक, सचिन पायलट अनशन के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर राजस्थान की जनता के लिए महंगाई राहत शिविर लगाने का ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने मिशन 2030 की भी घोषणा की।

 

➨ क्या पायलट अनशन पर खामोश है कांग्रेस?

आपको बता दें, सचिन पायलट के अनशन पर कांग्रेस हाई कमान की तरफ से अभी कोई बयान नहीं आया है। राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा भी इस बारे में बोलने से बचते नजर आए। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर जयराम रमेश बोलेंगे। शहीद स्मारक पर सचिन पायलट के समर्थकों की भीड़ उमड़ी। अनशन स्थल पर सचिन पायलट के समर्थकों ने ”आई लव यू एंड सचिन फाइट, हम आपके साथ हैं” के नारे लगाए।

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश