Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • सीएम को कोई पछतावा नहीं है … बिहार हिंसा को लेकर नीतीश कुमार पर ओवैसी का हमला

सीएम को कोई पछतावा नहीं है … बिहार हिंसा को लेकर नीतीश कुमार पर ओवैसी का हमला

पटना: बिहार के सासाराम और बिहार शरीफ में पिछले दिनों हुई हिंसक झड़प पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस दौरान उन्होंने बिहार की नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. मंगलवार को उन्होंने कहा कि बीते दिनों जो कुछ भी हुआ उसे लेकर सीएम नीतीश कुमार को कोई भी पछतावा […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 4, 2023 19:30:19 IST

पटना: बिहार के सासाराम और बिहार शरीफ में पिछले दिनों हुई हिंसक झड़प पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस दौरान उन्होंने बिहार की नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. मंगलवार को उन्होंने कहा कि बीते दिनों जो कुछ भी हुआ उसे लेकर सीएम नीतीश कुमार को कोई भी पछतावा नहीं है.

सरकार के पास था इनपुट

रामनवमी पर नालंदा के बिहार शरीफ में हुई हिंसा को AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राज्य सरकार की नाकामी बताया है. उन्होंने कहा कि पहले से ही राज्य सरकार के पास इनपुट थे लेकिन इसके बाद भी इस तरह की हिंसा को लेकर वह पूरी तरफ फेल हो गई जहां राज्य सरकार हिंसा को रोकने में नाकाम रही.

कोई भी सावधानी नहीं बरती गई

ओवैसी ने आगे कहा, जब भी राज्य में कोई हिंसा की घटना होती है तो इसमें राज्य सरकार को ही जिम्मेदार माना जाता है. बिहार के मदरसों को जलाया गया, मूसलमानों की दुकानों में भी आग लगाई गई. इन सभी लोगों को जानबूझकर हिंसा का शिकार बनाया गया. इस तरह की घटना से साफ़ है कि इस हिंसा के पीछे एक सोची समझी साजिश थी. बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को अच्छे से पता है कि नालंदा जिला संवेदनशील है. लेकिन इसके बाद भी कोई सावधानी नहीं बरती गई.

इफ्तार पार्टी कर रहे हैं नीतीश

आगे AIMIM चीफ ने कहा कि इस हिंसा को लेकर बिहार सीएम को कोई पछतावा भी नहीं है. उन्होंने तो इसके बाद कल इफ्तार पार्टी भी रखी है. इस तरह की घटनाओं में केवल ट्वीट से काम नहीं चलता आप सत्ता में हैं आप मंत्री हैं. इसके बाद भी आप उस जगह तक नहीं गए जहां ये घटना हुई है. हिंसा के बाद राज्य सरकार ने अब तक मुआवजे का ऐलान नहीं किया है. ओवैसी ने आगे कहा कि पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिनके रहते हुए इलाके में इस तरह की हिंसा हुई है.

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

 

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “