Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • ED के 7वें समन पर भी पेश नहीं हुए CM केजरीवाल, AAP ने कही ये बात

ED के 7वें समन पर भी पेश नहीं हुए CM केजरीवाल, AAP ने कही ये बात

नई दिल्ली। कथित आबकारी नीति घोटाला मामले में में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर पूछताछ के लिए नहीं गए। बता दें कि मामला अदालत में है, कोर्ट में अगली सुनवाई 16 मार्च को होनी है। इस संबंध में आम आदमी पार्टी (AAP) ने बयान जारी किया है। AAP […]

CM kejriwal
inkhbar News
  • Last Updated: February 26, 2024 10:33:12 IST

नई दिल्ली। कथित आबकारी नीति घोटाला मामले में में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर पूछताछ के लिए नहीं गए। बता दें कि मामला अदालत में है, कोर्ट में अगली सुनवाई 16 मार्च को होनी है। इस संबंध में आम आदमी पार्टी (AAP) ने बयान जारी किया है। AAP ने बयान में बताया है कि रोज समन भेजने की बजाय ED अदालत के फैसले का इंतजार करे। बता दें कि अरविंद केजरीवाल को ED ने इस मामले में अब तक 7 समन भेजा है।

आज भी पेश नहीं हुए केजरीवाल

बता दें कि कथित आबकारी नीति घोटाले के संबंध में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को उसके समक्ष पेश होने के लिए सातवां समन जारी किया है। मालूम हो कि इससे पहले भी 6 बार समन जारी करने के बावजूद केजरीवाल ED के दफ्तर पूछताछ के लिए नहीं गए थे। खबरों के मुताबिक, केजरीवाल को 26 फरवरी को वित्तीय जांच एजेंसी के सामने पेश होने के लिए बुलाया गया था।

कब-कब मिला केजरीवाल को समन?

ईडी ने सीएम केजरीवाल को पहला समन 2 नवंबर 2023 को भेजा था। बता दें कि इस समन पर वो पेश नहीं हुए। दूसरा नोटिस ईडी ने 21 दिसंबर 2023 को भेजा, इसमें भी दिल्ली के मुख्यमंत्री पेश नहीं हुए। 3 जनवरी 2024 को ईडी की ओर से तीसरा समन अरविंद केजरीवाल को भेजा गया, लेकिन वो हाजिर नहीं हुए। 17 जनवरी 2024 को केजरीवाल को ईडी ने चौथा समन भेजा, लेकिन केजरीवाल एक बार फिर हाजिर नहीं हुए। 2 फरवरी 2024 को ईडी द्वारा पांचवां समन भेजा गया, लेकिन केजरीवाल पेश नहीं हुए। वहीं 14 फरवरी को छठा समन भेजकर 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन सीएम केजरीवाल फिर पेश नहीं हुए।