बेंगलुरु: कर्नाटक में अब कांग्रेस सत्ता में आ चुकी है जहां सिद्धारमैया अब राज्य के मुख्यमंत्री की गद्दी संभाल चुके हैं. अब समय है पार्टी के उन सभी चुनावी वादों के नाप-तोल का जो चुनाव से पहले जनता से किए गए थे. इन्हीं चुनावी वादों को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बड़ा बयान दिया है. बता दें, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने 2 जून को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है.
Karnataka CM Siddaramaiah calls a meeting of the State cabinet on 2nd June pic.twitter.com/KAAYbvxPBN
— ANI (@ANI) May 31, 2023
सीएम सिद्धारमैया ने बुधवार को कांग्रेस की ‘5 गारंटी’ को लागू करने के संबंध में प्री कैबिनेट बैठक की है. इस बैठक में कर्नाटक सरकार के सभी मंत्री मौजूद रहे. बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि सरकार ने राज्य में सभी पांच चुनावी गारंटी को लागू करने का फैसला किया है. इसी कड़ी में आज प्री कैबिनेट बैठक थी जिसमें कांग्रेस के सभी मंत्री मौजूद थे. सभी मंत्रियों ने प्रेजेंटेशन देखा जिसे अब कैबिनेट बैठक में पेश किया जाएगा।
1. गृह ज्योति ( 200 यूनिट बिजली मुफ्त)
2. गृह लक्ष्मी ( महिला मुखिया को 2000 हजार रुपया मासिक )
3. अन्न भाग्य (बीपीएल परिवार को 10 किलो चावल मुफ्त )
4. युवा निधि ( बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1500 और स्नातक को 3000 हजार रुपया )
5. शक्ति ( परिवहन बसों में महिलाओं को फ्री में यात्रा )
बता दें, मंगलवार को कर्नाटक सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें डीए और डीआर में इजाफा करने की जानकारी दी गई है. इस नोटिफिकेशन के अनुसार मई के वेतन में जनवरी से लेकर अब तक एरियर दिया जाएगा. कर्नाटक सरकार ने बताया है कि कर्मचारियों को 1 जनवरी, 2023 से डीए एवं पेंशनर्स को डीए दिया जाएगा. डीए एवं डीआर में प्रदेश सरकार ने 4 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा किया है.
10 दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे राहुल गांधी, सैन फ्रांसिस्को में प्रवासी भारतीयों से की बातचीत