Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • क्रिकेट मैदान पर सीएम योगी का जलवा, बल्लेबाजी से सबको किया हैरान! देखें वीडियो

क्रिकेट मैदान पर सीएम योगी का जलवा, बल्लेबाजी से सबको किया हैरान! देखें वीडियो

लखनऊ में 36वें अखिल भारतीय एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भाग लिया।

CM Yogi Playing Cricket
inkhbar News
  • Last Updated: October 6, 2024 21:03:08 IST

नई दिल्ली: लखनऊ में 36वें अखिल भारतीय एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भाग लिया। इस दौरान उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर अपनी बल्लेबाजी का हुनर दिखाया, जो सभी को चौंका गया। उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे बल्ला थामे नजर आ रहे हैं।

खेल का महत्व

इस कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा, “खेल हमें टीम भावना के साथ काम करने की प्रेरणा देता है, चाहे वह हमारे पारिवारिक जीवन में हो या सार्वजनिक जीवन में।” उन्होंने बताया कि अगर हमारी टीम वर्क करने की क्षमता मजबूत है, तो हमारी सफलता की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं।

प्रधानमंत्री मोदी की पहल

सीएम योगी ने कार्यक्रम में भाग लेते हुए यह भी कहा कि पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेल गतिविधियों का विस्तार हुआ है। उन्होंने ‘खेलो इंडिया’, ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ और ‘सांसद खेलकूद प्रतियोगिता’ जैसी पहलों का जिक्र किया।

सभी टीमों को शुभकामनाएं

सीएम योगी ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस आयोजन के महत्व को रेखांकित करते हुए खेलों को जीवन में प्रेरणा का स्रोत बताया। इस तरह, क्रिकेट के मैदान पर सीएम योगी ने न केवल बल्लेबाजी से लोगों को प्रभावित किया, बल्कि खेल की महत्ता को भी समझाया।

 

ये भी पढ़ें: सनातनियों के हाथ से निकल रहा ये राज्य! जिस गांव में एक भी मुस्लिम नहीं वहां भी मस्जिद बना रहे कट्टरपंथी

ये भी पढ़ें: भोपाल में दिल दहला देने वाली घटना, 16 साल तक ससुराल में कैद रही महिला, हड्डियों का ढांचा बन गया शरीर