Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Uttar Pradesh Politics: ‘संघर्ष से नहीं, संवाद से निकलेगा समाधान’, काशी-मथुरा पर सीएम योगी का बड़ा बयान

Uttar Pradesh Politics: ‘संघर्ष से नहीं, संवाद से निकलेगा समाधान’, काशी-मथुरा पर सीएम योगी का बड़ा बयान

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सहित देश भर में हमेशा मथुरा (Mathura) में श्रीकृष्ण जन्मभूमि (Shri Krishna Janmabhoomi) और वाराणसी (Varanasi) में ज्ञानवापी विवाद पर चर्चा होती रहती है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि और ज्ञानवापी (Gyanvapi) विवाद पर मीडिया में भी अक्सर खबरें चलती रहती हैं। वहीं अब मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि और काशी में ज्ञानवापी […]

CM YOGI
inkhbar News
  • Last Updated: January 2, 2024 14:49:52 IST

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सहित देश भर में हमेशा मथुरा (Mathura) में श्रीकृष्ण जन्मभूमि (Shri Krishna Janmabhoomi) और वाराणसी (Varanasi) में ज्ञानवापी विवाद पर चर्चा होती रहती है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि और ज्ञानवापी (Gyanvapi) विवाद पर मीडिया में भी अक्सर खबरें चलती रहती हैं। वहीं अब मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि और काशी में ज्ञानवापी विवाद पर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का भी बयान सामने आया है।

क्या कहा सीएम योगी ने?

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब संघर्ष से नहीं, संवाद से सारी समस्याओं के समाधान का रास्ता निकलने वाला है। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी सोमवार को वात्सल्य ग्राम में साध्वी ऋंतभरा के षष्ठीपूर्ति महोत्सव में बोल रहे थे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कहा अयोध्या का उदाहरण हम सभी के सामने है। हम देश के प्रति का अपना समर्पण भाव व्यक्त करते रहें और बिना डिगे, बिना हटे, बना झुके लगातार विश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए तत्पर रहें। उन्होंने कहा कि वृंदावन में तो पहले से काम प्रारंभ हो चुके हैं और बृजक्षेत्र तो हमारे लिए बहुत पवित्र भूमि है।

तेजी से टल रहा काम

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यहां पर हम लोगों ने पहले से मथुरा वृंदावन के नाम से नगर निगम भी बना दिया है। बृज क्षेत्र तीर्थ विकास परिषद का काम भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि तीर्थ के रूप में इसको विकसित करने का काम किया जा रहा है और नए कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया जा रहा है। बता दें कि लंबे समय से वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद तथा मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह मस्जिद का विवाद चल रहा है। फिलहाल ज्ञानवापी मस्जिद तथा मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह मस्जिद के विवाद का मामला कोर्ट में चल रहा है।