Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • योगी आदित्यनाथ : रामनवमी पर सीएम ने किया कन्यापूजन

योगी आदित्यनाथ : रामनवमी पर सीएम ने किया कन्यापूजन

योगी आदित्यनाथ लखनऊ, पूरे देश खासतौर पर उत्तरभारत में आज के दिन कन्यापूजन किया जाता है. इसी बीच सीएम योगी भी बड़ी श्रद्धा से कन्याओं के पांव पखारते और उन्हें पारंपरिक तौर पर पूजते नज़र आ रहे हैं. 200 से अधिक कन्याओं को कराया भोज उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज रामनवमी के उपलक्ष […]

योगी आदित्यनाथ : रामनवमी पर सीएम ने किया कन्यापूजन
inkhbar News
  • Last Updated: April 10, 2022 17:56:09 IST

योगी आदित्यनाथ

लखनऊ, पूरे देश खासतौर पर उत्तरभारत में आज के दिन कन्यापूजन किया जाता है. इसी बीच सीएम योगी भी बड़ी श्रद्धा से कन्याओं के पांव पखारते और उन्हें पारंपरिक तौर पर पूजते नज़र आ रहे हैं.

200 से अधिक कन्याओं को कराया भोज

उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज रामनवमी के उपलक्ष में परंपरा को कायम रखते हुए करीब 200 कन्याओं के पांव पखार कर उनका पूजन किया. इसके अलावा आदित्यनाथ ने गोरखपुर में जनता दरबार भी लगाया. जो हिन्दू सेवाश्रम में लगाया गया. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को भी सुना. बता दें करीब 100 से अधिक लोगों की समस्याओं को सुन योगी आदित्यनाथ ने अधिकारीयों को उचित आदेश भी दिए.

ज़मीन विवाद से जुड़े मामले आये सामने

सीएम के जनदरबार में अधिकांश लोग वही रहे जो अपने जमीन के विवादों में फंसे हुए हैं. इसके अलावा पैसों के कारण इलाज में आ रही समस्याओं को भी योगी आदित्यनाथ से सुना. कुछ लोग धन देने की शिफारिश लेकर भी वहां मौजूद थे.

कन्या पूजन से नारी सम्मान का संदेश

कन्याओं ने कहा ‘महाराज जी से मिलकर बहुत अच्छा लगता है’, योगी ने कन्या पूजन कर नारियों के सम्मान और सुरक्षा का संदेश भी दिया. कन्या पूजन के बाद वहां मौजूद पत्रकार वार्ता में मुख्यमंत्री ने नारियों के हित में केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा उठाए गए तमाम कदमों का जिक्र भी इसी उद्देश्य से किया, साथ ही रामनवमी पर प्रदेश वाशियो को बधाई भी दी. आसन पर बैठे योगी के सामने एक बड़ा परात (पीतल की बड़ी थाली) रखा था, जिसमें देवी स्वरूपा 9 कन्याएं और बटुक भैरव बारी-बारी से खड़े हुए, योगी ने पूरे श्रद्धापूर्वक सभी बच्चियों के पांव पखारे, उनके माथे पर तिलक लगाया, बनारसी चुनरी ओढ़ाई और मंत्रोच्चार के साथ उनकी आरती की, इसके साथ ही उन्होंने कन्याओं को दक्षिणा और वस्त्र भी भेंट किया.

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान: सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर के फैसले को बताया गैर संवैधानिक

Story Of Sher Singh Raana : शेर सिंह राणा की बायोपिक करेंगे विद्युत जामवाल