Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • UP माफिया पर सीएम योगी का बड़ा बयान-‘2017 में जिनको खुली छूट थी, अब वे …’

UP माफिया पर सीएम योगी का बड़ा बयान-‘2017 में जिनको खुली छूट थी, अब वे …’

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में माफियाओं को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया है कि, 2017 में जिनको खुली छूट थी, अब वे अपनी जान की भीख मांग रहे हैं। यूपी माफियाओं को थी छूट, पर अब नहीं यूपी सीएम योग आदित्यनाथ ने राज्य के माफियाओं को लेकर बड़ी […]

UP माफिया पर सीएम योगी का बड़ा बयान
inkhbar News
  • Last Updated: April 25, 2023 22:42:08 IST

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में माफियाओं को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया है कि, 2017 में जिनको खुली छूट थी, अब वे अपनी जान की भीख मांग रहे हैं।

यूपी माफियाओं को थी छूट, पर अब नहीं

यूपी सीएम योग आदित्यनाथ ने राज्य के माफियाओं को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने दावा किया है कि, 2017 के बाद से राज्य में माफिया अपनी जान की भीख मांग रहे हैं, जबकि 2017 से पहले उनको खुली छूट थी। बता दें कि हाल ही में यूपी के प्रयागराज के काल्विन अस्पताल में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई को रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी उन दोनों को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसको लेकर राज्य में काफी आरोप और प्रत्यारोप का दौर चला था।

पुलिस एनकाउंटर में मारे गए अपराधी

उत्तर प्रदेश की सत्ता भाजपा के योगी सरकार के हाथों में है। भारतीय जनता पार्टी के लोग इस राज्य को कानून व्यवस्था को लेकर बात करतें है। लोगों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बहुत ही अच्छी है। दरअसल हाल ही में उमेश पाल हत्याकांड में शामिल कई अपराधियों को या तो पुलिस एनकाउंटर में मारा चुका है, या फिर वो फरार चल रहे हैं।

डबल माफिया हत्याकांड से मचा था बवाल

हाल ही में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसको लेकर सूबे की राजनीति में बहुत हंगामा हुआ। दरअसल जब डबल माफिया हत्याकांड हुआ तो वो पुलिस के सरंक्षण में थे। इस कारण विपक्ष ने भी इसको लेकर कई सवाल उठाए।