Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली में कांग्रेस ने स्वीकारी हार, कहा-जनादेश का सम्मान, जारी रहेगी संघर्ष की लड़ाई

दिल्ली में कांग्रेस ने स्वीकारी हार, कहा-जनादेश का सम्मान, जारी रहेगी संघर्ष की लड़ाई

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के परिणाम में एक बार फिर से एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है. हालांकि इस बार बीजेपी को बड़ा झटका पश्चिम बंगाल, यूपी और महाराष्ट्रा से मिला है, जिस कारण बीजेपी बहुमत का जादुई आंकड़ा हांसिल करने में असफल होती हुई दिखई दे रही है, लेकिन अप्रत्याशित रूप से दिल्ली […]

Lok Sabha Election result
inkhbar News
  • Last Updated: June 4, 2024 19:15:44 IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के परिणाम में एक बार फिर से एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है. हालांकि इस बार बीजेपी को बड़ा झटका पश्चिम बंगाल, यूपी और महाराष्ट्रा से मिला है, जिस कारण बीजेपी बहुमत का जादुई आंकड़ा हांसिल करने में असफल होती हुई दिखई दे रही है, लेकिन अप्रत्याशित रूप से दिल्ली की सभी सात सीटों पर संभावित हार के बाद विपक्षी इंडिया गठबंधन में खुशी का माहौल है.

पार्टी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद

वहीं दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने इस जनादेश का सम्मान करते हुए दिल्ली में हार को स्वीकार लिया है. उन्होंने भीषण गर्मी के बावजूद कठिन परिश्रम करने के लिए कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि चुनाव के नतीजे जो भी रहे, लेकिन यह बहुत अहम है कि पूरे चुनाव में इंडिया गठबंधन सहयोगियों के साथ मिलकर सभी सीटों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मजबूती के साथ लड़ाई लड़ी. उन्होंने कहा कि चुनाव में एक की जीत होती है और दूसरे की हार, दिल्ली में मिले जनादेश को कांग्रेस पार्टी स्वीकार करती है.

देवेन्द्र यादव ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में वोट करने पर दिल्ली की जनता का भी धन्यवाद किया है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का आव्हान करते हुए कहा कि तानाशाही और प्रशासनिक हठधर्मिता के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़नी है और कांग्रेस पार्टी यह संघर्ष तब तक जारी रखेगी, जब तक वे अंतिम व्यक्ति तक को न्याय नही दिला देते.

संजय राउत का बड़ा बयान, कहा- INDIA गठबंधन को जो यश मिल रहा है उसकी वजह राहुल गांधी