नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में उम्मीदवारों के नाम पर मंथन जारी है. इस बीच दिल्ली के संभावित प्रत्याशियों के नाम सामने आए हैं. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस उत्तर पूर्व दिल्ली से अरविंदर सिंह लवली, उत्तर पश्चिम दिल्ली से उदित राज और चांदनी चौक से अलका लांबा को टिकट दे सकती है. वहीं आज होने वाली कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों पर अंतिम मुहर लग सकती है. इस समय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा हैं, जबकि दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली हैं।
दिल्ली में कांग्रेस अरविंद केजरीवाल की आप के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. आम आदमी पार्टी पहले ही 4 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है. आम आदमी पार्टी ने नई दिल्ली से सोमनाथ भारती, दक्षिण दिल्ली से सहीराम पहलवान, पूर्वी दिल्ली सीट से कुलदीप कुमार और पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है।
दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं. वहीं 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी. इस बार के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अब तक 5 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है. भारतीय जनता पार्टी ने मनोज तिवारी को छोड़कर बाकी के चार मौजूदा सांसदों रमेश बिधूड़ी, प्रवेश वर्मा, मीनाक्षी लेखी और हर्षवर्धन का टिकट काट दिए हैं।
Health Care: रात को मीठा खाने की आदत बन सकती है इन गंभीर समस्याओं का कारण