Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Congress Candidates List: छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की लिस्ट, भूपेश बघेल समेत इन दिग्गजों को मिला टिकट

Congress Candidates List: छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की लिस्ट, भूपेश बघेल समेत इन दिग्गजों को मिला टिकट

रायपुर: छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज यानी 8 मार्च को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं, वहीं पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनंदगांव से टिकट दिया है, जबकि पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू को महासमुंद से उतारा गया है। वहीं […]

chhattisgarh Congress Candidates List 2024
inkhbar News
  • Last Updated: March 8, 2024 20:53:11 IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज यानी 8 मार्च को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं, वहीं पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनंदगांव से टिकट दिया है, जबकि पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू को महासमुंद से उतारा गया है।

वहीं कोरबा से ज्योत्सना महंत, रायपुर से विकास उपाध्याय, जांजगीर चांपा (एससी) से शिवकुमार देहरिया और दुर्ग से राजेंद्र साहू को प्रत्याशी बनाया गया है. भूपेश बघेल का सामना भाजपा के संतोष पांडे से होगा, जबकि महासमुंद सीट पर रूप कुमार चौधरी और वरिष्ठ नेता ताम्रध्वज साहू आमने-सामने होंगे।

Image

छत्तीसगढ़ में बीजेपी के उम्मीदवार

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें हैं और इन सभी 11 सीटों पर बीजेपी अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. पार्टी ने रायगढ़ से राधेश्याम राठिया, सरगुजा से चिंतामणि महाराज, कोरबा से सरोज पांडे, कांकेर से भोजराज नाग, राजनंदगांव से संतोष पांडे, रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल, दुर्ग से विजय बघेल, महासमुंद से रूप कुमारी चौधरी, बस्तर से महेश कश्यप, बिलासपुर से तोखन साहू और जांजगीर-चंपा से कमलेश जांगड़े को प्रत्याशी बनाया है।

Health Care: रात को मीठा खाने की आदत बन सकती है इन गंभीर समस्याओं का कारण