Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Priyanka Gandhi meets Chandrashekhar: अस्पताल में प्रियंका गांधी से मिलकर बोले भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर- PM नरेंद्र मोदी के सामने वाराणसी से लड़ूंगा लोकसभा चुनाव

Priyanka Gandhi meets Chandrashekhar: अस्पताल में प्रियंका गांधी से मिलकर बोले भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर- PM नरेंद्र मोदी के सामने वाराणसी से लड़ूंगा लोकसभा चुनाव

Priyanka Gandhi meets Chandrashekhar: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया अस्पताल में भर्ती भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर से यूपी के मेरठ मिलने पहुंचे हैं. लोकसभा चुनाव से पहले यह मुलाकात कई राजनीतिक मायने निकाल रही है. मंगलवार को आचार संहिता के उल्लघंन में चंद्रशेखर को यूपी के देवबंद से गिरफ्तार किया गया था.

Priyanka Gandhi Vadra
inkhbar News
  • Last Updated: March 13, 2019 16:51:46 IST

लखनऊ. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और वेस्ट यूपी प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर से उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित अस्पताल में पहुंचकर मुलाकात की है. इस दौरान यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर भी साथ रहे. प्रियंका गांधी से मिलकर चंद्रशेखर काफी खुश हुए. उन्होंने प्रियंका से कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ते हैं तो वे भी उसी सीट से चुनाव लड़ेंगे. चंद्रशेखर ने कहा कि अगर पीएम मोदी वाराणसी से चुनाव नहीं लड़ते हैं जो जिस भी सीट से लड़ेंगे, वहां से मैं भी लड़ूंगा.

गौरतलब है कि मेरठ के आनंद अस्पताल में भर्ती भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर से प्रियंका गांंधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और राज बब्बर ने मुलाकात की. इस मुलाकात एक फोटो भी सामने आया है जिसमें बीमार चंद्रशेखर बे़ड पर लेटे नजर आ रहे हैं और प्रियंका गांधी उनके पास बैठी तबियत का हाल जान रही हैं. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया की चंद्रशेखर से मुलाकात की खबर से राजनीतिक हलचल मच गई है.

हाल ही में भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर ने ऐलान किया था कि वे आगामी 15 मार्च को काशीराम के जन्मदिवस पर संसद के सामने सभा करेंगे. हालांकि दिल्ली जाने से पहले ही उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन्हें एक रैली दौरान के गिरफ्तार कर लिया. यूपी पुलिस ने चंद्रशेखर की गिरफ्तारी के लिए आचार संहिता का हवाला दिया है. वहीं चंद्रशेखर का कहना है कि उनकी पास रैली की अनुमति थी लेकिन पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास कर रही थी.

Smriti Irani Attacks Rahul Gandhi Priyanka Gandhi Vadra: स्मृति ईरानी का आरोप- राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा का आर्म्स डीलर संजय भंडारी से रिश्ता इसलिए डिफेंस में दखल दे रहे कांग्रेस अध्यक्ष

Upendra Kushwaha on Nagmani Kushwaha Allegations: टिकट बेचने के आरोप पर बोले रालोसपा चीफ उपेंद्र कुशवाहा- प्रदीप मिश्रा से पैसे लिए थे, इसमें कुछ गलत नहीं

Tags