Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, आखिर राधिका खेड़ा ने क्यों दिया पार्टी से इस्तीफा

कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, आखिर राधिका खेड़ा ने क्यों दिया पार्टी से इस्तीफा

रायपुर: लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने तीसरे चरण के मतदान से ठीक दो दिन पहले यह फैसला लिया है. राधिका खेड़ा ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने अपनी बात रखी है. अपने लेटर […]

Radhika Kherja
inkhbar News
  • Last Updated: May 5, 2024 17:31:10 IST

रायपुर: लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने तीसरे चरण के मतदान से ठीक दो दिन पहले यह फैसला लिया है. राधिका खेड़ा ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने अपनी बात रखी है. अपने लेटर को उन्होंने एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा है कि आज अत्यंत पीड़ा के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं. मैं लड़की हूं और लड़ सकती हूं, वही अब मैं कर रहीं हूं. अपने देशवासियों के न्याय के लिए मैं लड़ती रहूंगी.

एक रिपोर्ट के मुताबिक राधिका खेड़ा सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती हैं. उनका कहना है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए वह कई और बातों का खुलासा करने वाली हैं. आपको बता दें कि राधिका खेड़ा का एक वीडियो कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. यह वीडियो रायपुर के राजीव भवन का बताया गया था. इस वीडियो के माध्यम से राधिका खेड़ा ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था.

यह भी पढ़े-

महाराष्ट्र में कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, इन नेताओं का नाम शामिल