Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • असम : कांग्रेस को झटका, पार्टी अध्यक्ष रिपुर बोरा ने दिया इस्तीफा, टीएमसी में हुए शामिल

असम : कांग्रेस को झटका, पार्टी अध्यक्ष रिपुर बोरा ने दिया इस्तीफा, टीएमसी में हुए शामिल

नई दिल्ली, असम कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है. जहां पार्टी के अध्यक्ष रिपुर बोरा के पद से इस्तीफा देने की खबर सामने आ रही है. उन्होंने अपने इस्तीफे में कांग्रेस के एक वर्ग का भाजपा मिलाप को लेकर बड़ा खुलासा भी किया है. भाजपा से समझौता कर रहे कांग्रेस नेता कांग्रेस ने अब […]

असम : कांग्रेस को झटका, पार्टी अध्यक्ष रिपुर बोरा ने दिया इस्तीफा
inkhbar News
  • Last Updated: April 17, 2022 17:31:34 IST

नई दिल्ली, असम कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है. जहां पार्टी के अध्यक्ष रिपुर बोरा के पद से इस्तीफा देने की खबर सामने आ रही है. उन्होंने अपने इस्तीफे में कांग्रेस के एक वर्ग का भाजपा मिलाप को लेकर बड़ा खुलासा भी किया है.

भाजपा से समझौता कर रहे कांग्रेस नेता

कांग्रेस ने अब असम की भूमि से अपना नेता खो दिया है. जहां पार्टी अध्यक्ष रिपुर बोरा ने पार्टी को आज अपना इस्तीफ़ा सौप दिया है. पार्टी से इस्तीफ़ा देते हुए बोरा ने अपने रेज़िग्नेशन में लिखा, “BJP के खिलाफ लड़ने के बजाय, असम कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का एक वर्ग मुख्य रूप से मुख्यमंत्री के साथ BJP सरकार के साथ गुप्त समझौता कर रहा है.”

क्या लिखा इस्तीफे में?

बोरा ने पार्टी को अपना इस्तीफ़ा सौंपते हुए उसमें लिखा, ‘मैं अपने छात्र जीवन साल 1976 से कांग्रेस पार्टी से जुड़ा हूँ. मैंने विभिन्न पदों पर ज़िम्मेदारी निभाई और आज काफी भारी मन से इस्तीफ़ा दे रहा हूँ. उन्होंने आगे लिखा है, मैं सबका और पार्टी की लीडरशिप का मुझपर जताए गए भरोसे के लिए धन्यवाद करना चाहता हूं. और कहना चाहता हूं कि पिछले कुछ सालों में भाजपा सांप्रदायिक बंटवारे का सिंबल बन गई है, ये लोकतंत्र, संविधान, धर्म निरपेक्षता, अर्थव्यवस्था और देश के लिए बड़ा खतरा है.’

पार्टी की अंदरूनी लड़ाई पर बोले

उन्होंने आगे अपने इस्तीफे में लिखा, पार्टी के नेता भाजपा के खिलाफ लड़ने के बजाय एक दूसरे से ही पार्टी में लड़ने में लगे हुए हैं. कांग्रेस हासिये पर खिसक चुकी है. जिससे लाखों कांग्रेस समर्थकों की भावना को भी ठेस पहुंची है. इससे मेरा गृहराज्य भी शामिल है. उन्होंने आगे लिखा, साल 2016 के चुनाव में हार के बाद मुझे असम पीसीसी अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी थी. तब से मैंने कांग्रेस को राज्य में उभारने के लिए कड़ी मेहनत की. जिसमें पंचायत, उपचुनाव और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी के सामने चुनौती पेश की.

लगा था सत्ता में आएगी कांग्रेस

उन्होंने आगे अपने इस्तीफे में विधानसभा चुनाव 2021 का ज़िक्र करते हुए कहा, यही वजह रही की लोगों को भी लगने लगा था कि कांग्रेस वापस से सत्ता में आएगी. लेकिन अंदरूनी लड़ाई के चलते कांग्रेस ने आज लोगों का ही भरोसा खो दिया. यही कारण रहा कि लोगों ने हमें सरकार बनाने का जनादेश नहीं दिया.

टीएमसी में हुए शामिल

कांग्रेस से इस्तीफ़ा देने के बाद अब रिपुन बोरा ने टीएमसी का दामन थाम लिया है. जहां उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद टीएमसी राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की उपस्थिति में टीएमसी में कदम रखा. टीएमसी ने ट्वीट के जरिये उनका स्वागत किया है. तृणमूल ने लिखा कि, रिपुन बोरा पूर्व पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री, असम में शिक्षा मंत्री, पूर्व राज्यसभा सांसद और असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है! वह आज अभिषेक बनर्जी की उपस्थिति में हमारे साथ शामिल हुए.’

यह भी पढ़ें:

स्कूल में एक भी कोरोना केस मिले तो फौरन बंद करें, दिल्ली सरकार ने जारी की गाइडलाइंस