Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Bhai Jagtap: महाराष्ट्र हारने के बाद बिगड़ा कांग्रेस का दिमागी संतुलन! चुनाव आयोग को बता दिया मोदी का कुत्ता

Bhai Jagtap: महाराष्ट्र हारने के बाद बिगड़ा कांग्रेस का दिमागी संतुलन! चुनाव आयोग को बता दिया मोदी का कुत्ता

Bhai Jagtap: महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे कांग्रेस की पक्ष में नहीं आए हैं। राज्य में पार्टी ने अब तक का शर्मनाक प्रदर्शन किया है। नतीजे आने के बाद से कांग्रेस लगातार चुनाव आयोग और ईवीएम को लेकर सवाल खड़े कर रही। शुक्रवार को कांग्रेस नेता जगताप ने चुनाव आयोग को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की।

Bhai Jagtap
inkhbar News
  • Last Updated: November 30, 2024 14:25:07 IST

मुंबई। महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे कांग्रेस की पक्ष में नहीं आए हैं। राज्य में पार्टी ने अब तक का शर्मनाक प्रदर्शन किया है। नतीजे आने के बाद से कांग्रेस लगातार चुनाव आयोग और ईवीएम को लेकर सवाल खड़े कर रही। शुक्रवार को कांग्रेस नेता जगताप (Bhai Jagtap)ने चुनाव आयोग को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की।

चुनाव आयोग कुत्ता है

एक मीडिया चैनल से बात करते हुए जगताप ने कहा कि चुनाव आयोग कुत्ता है। एक ऐसा कुत्ता जो मोदी के बगंले के बाहर बैठा रहता है। जो एजेंसियां लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए बनाई गई अब उसका इस्तेमाल करके पूरे देश में कांड किया जा रहा है।

बर्दाश्त करने लायक नहीं

जगताप के इस बयान पर बवाल शुरू हो गया है। बीजेपी नेता किरीट सोमैया नेशनिवार को कहा कि कांग्रेस नेता ने संवैधानिक निकाय का अपमान किया है। यह बर्दाश्त करने लायक नहीं है। चुनाव आयोग और मुंबई पुलिस में जगताप के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी गई है। चुनाव आयोग ने कांग्रेस द्वारा महाराष्ट्र चुनाव में वोटिंग डेटा में गड़बड़ी के आरोपों पर पार्टी को 3 दिसंबर को मिलने के लिए बुलाया है।

बिल्कुल सही कहा है

इधर जगताप ने अपनी टिप्पणी को लेकर माफ़ी मांगने से मना कर दिया है। जगताप ने कहा कि चुनाव आयोग की चापलूसी की वजह से देश का लोकतंत्र बदनाम हुआ है। कुत्ते वाली बात पर उन्होंने कहा कि मैं इसे लेकर माफ़ी नहीं मांगूगा। अगर चुनाव आयोग प्रधानमंत्री और अन्य मंत्रियों के दबाव में काम कर रहा तो फिर मैंने जो कहा है वो सही है।

 

 

फडणवीस छोड़कर किसी को भी CM बना दो… शिंदे ने BJP के सामने क्यों रखी ऐसी शर्त?

मस्जिद के नाम पर कुर्बान हो जाएंगे! संभल हिंसा में मारे गए बिलाल का भाई रोते हुए बोला- हम पर जुल्म कर रहे