Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • कांग्रेस करेगी UP विधानसभा का घेराव, 18 दिसंबर का पूरा प्लान सेट

कांग्रेस करेगी UP विधानसभा का घेराव, 18 दिसंबर का पूरा प्लान सेट

कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा कि हम प्रदेश में बढ़ती खाद की किल्लत, बिजली, पानी, धान केंद्रों और किसानों के मुद्दे को लेकर विधानसभा का घेराव करने जा रहे हैं।

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 13, 2024 07:43:50 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यकर्ता 18 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करने की तैयारी कर रहे हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने गुरुवार को कहा कि हम प्रदेश की समस्याओं को लेकर 18 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करने जा रहे हैं। कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा कि हम प्रदेश में बढ़ती खाद की किल्लत, बिजली, पानी, धान केंद्रों और किसानों के मुद्दे को लेकर विधानसभा का घेराव करने जा रहे हैं।

इन मुद्दों पर करेंगे प्रदर्शन

अजय राय ने कहा कि सरकार बिजली विभाग का निजीकरण कर रही है, जिससे उपभोक्ता परेशान होंगे। झांसी के अस्पताल में कई बच्चे जलने से मर गए, प्राथमिक स्कूल के बच्चों को अभी तक स्वेटर और मोजे नहीं मिले हैं। पूरे प्रदेश में बाहरी कंपनियों से काम कराया जा रहा है। प्रदेश में दंगे, फर्जी एनकाउंटर किए जा रहे हैं। पूरी कानून व्यवस्था शून्य है। इन सभी मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी 18 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करेगी। 11 बजे बलिया से गाजियाबाद और बहराइच से झांसी तक पार्टी का हर कार्यकर्ता सड़कों पर निकलेगा।

राहुल गांधी फॉलो अप लेते हैं

नेता प्रतिपक्ष और सांसद राहुल गांधी के चार साल बाद हाथरस जाने पर अजय राय ने कहा, “वह पहले भी हाथरस गए थे। चार साल पहले भी गए थे और वहां पीड़ित परिवार ने राहुल गांधी को फिर बुलाया तो वह फिर गए। वह यह देखने गए हैं कि यूपी सरकार ने उनसे किया वादा पूरा किया या नहीं। जहां तक मेरी जानकारी है, यूपी सरकार ने उनसे किया एक भी वादा पूरा नहीं किया है।” कांग्रेस नेता ने आगे कहा, “राहुल गांधी का स्वभाव है कि वह जहां भी ऐसी घटनाओं पर जाते हैं, वहां का फॉलोअप भी लेते हैं।”

 

ये भी पढ़ें:- दिल्ली चुनाव: कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, केजरीवाल के खिलाफ इस दिग्गज नेता को टिकट

Tags