Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • कांग्रेस ने जीती राजस्थान की करणपुर सीट, पूर्व सीएम गहलोत ने दी बधाई

कांग्रेस ने जीती राजस्थान की करणपुर सीट, पूर्व सीएम गहलोत ने दी बधाई

जयपुर: कांग्रेस ने राजस्थान की करणपुर सीट जीत ली है. वहीं इस जीत पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कांग्रेस उम्मीदवार रुपिन्दर सिंह कूनर को जीत की हार्दिक बधाई दी हैं. गहलोत ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा कि श्रीकरणपुर में कांग्रेस प्रत्याशी श्री रूपिन्दर सिंह कूनर को जीत की हार्दिक बधाई. करणपुर सीट […]

Karanpur seat
inkhbar News
  • Last Updated: January 8, 2024 14:44:03 IST

जयपुर: कांग्रेस ने राजस्थान की करणपुर सीट जीत ली है. वहीं इस जीत पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कांग्रेस उम्मीदवार रुपिन्दर सिंह कूनर को जीत की हार्दिक बधाई दी हैं. गहलोत ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा कि श्रीकरणपुर में कांग्रेस प्रत्याशी श्री रूपिन्दर सिंह कूनर को जीत की हार्दिक बधाई. करणपुर सीट पर हुए जीत स्व. गुरमीत सिंह कुन्नर के कार्यों को समर्पित है. श्रीकरणपुर की जनता ने भाजपा के अभिमान को हटाया है. चुनाव के बीच प्रत्याशी को मंत्री बनाकर आचार संहिता और नैतिकता की धज्जियां उड़ाने वाली बीजेपी को जनता ने सबक सिखाया है।

कूनर ने 12 हजार वोटों के अंतर से हराया

आपको बता दें कि दिसंबर महीने चुनाव प्रचार के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कूनर का निधन हो गया. जिसके बाद इस सीट पर मतदान टाल दिया गया. राजस्थान की 199 सीटों पर 25 नवंबर को वोटिंग हुई. इस चुनाव में बीजेपी को 115 सीटों पर जीत मिली. कांग्रेस ने इस सीट से कूनर के बेटे रुपिंदर सिंह को मैदान में उतारा। सिंह ने करीब 12 हजार वोटों से हराया है।

पहले सियासी इम्तिहान में बीजेपी को हार मिली

राजस्थान में सरकार बनने के बाद भाजपा को पहले ही सियासी इम्तिहान में हार मिली है. कहा जा रहा है कि अपने पिता के प्रति कांग्रेस प्रत्याशी को सहानुभूति की लहर मिली है. हालांकि चुनाव प्रचार में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, राजेंद्र राठौड़, सतीश पूनिया, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित तमाम दिग्गज नेताओं ने अपनी ताकत झोंकी थी।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन