लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में समाजवादी पार्टी के नेता नवाब सिंह यादव को नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में आधी रात को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद से यूपी में सत्ता और विपक्ष में गर्मा-गर्मी है। एक तरफ अयोध्या के बाद कन्नौज की घटना पर भाजपा समाजवादी पार्टी पर हमलावर है, वहीं दूसरी तरफ सपा इस घटना को बीजेपी की साजिश बता रही है।
नाबालिग से दुष्कर्म के मामले पर समाजवादी पार्टी खुद को घटना से परे कर रही है और इसको पूंजीपतियों द्वारा रची गई साजिश बता रही है। सपा का आरोप है कि भाजपा यह साजिश इसलिए कर रही है ताकि उसे राज्य में होने वाले उपचुनाव में फायदा हो।
Kannauj BJP Leader Neha Tripathi
कन्नौज सपा के जिला अध्यक्ष कलीम खान ने कहा कि ”नवाब सिंह यादव करीब पांच साल से पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे, वह पार्टी के प्राथमिक सदस्य भी नहीं हैं, फिर भी पार्टी की छवि खराब करने की साजिश के तहत उन्हें समाजवादी पार्टी का सदस्य बताया जा रहा है।” जिला अध्यक्ष ने कहा कि नवाब सिंह यादव किसी भी तरह से सपा के सदस्य नहीं हैं और न ही उन्हें पार्टी के नाम से जोड़ा जाना चाहिए।