Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Noida की सोसाइटी में नमाज पर विवाद, मौके पर तैनात पुलिस फ़ोर्स

Noida की सोसाइटी में नमाज पर विवाद, मौके पर तैनात पुलिस फ़ोर्स

नोएडा : दिल्ली से सटे नोएडा में एक ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी से नमाज पर विवाद सामने आया है. दरअसल नमाज पढ़ने को लेकर यहां दो संप्रदाय के लोगों के बीच आपस में टकराव हो रहा था. इसके बाद मौके पर पुलिस फाॅर्स को तैनात किया गया है. क्या है पूरा मामला? ख़बरों की मानें तो […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 28, 2023 20:21:10 IST

नोएडा : दिल्ली से सटे नोएडा में एक ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी से नमाज पर विवाद सामने आया है. दरअसल नमाज पढ़ने को लेकर यहां दो संप्रदाय के लोगों के बीच आपस में टकराव हो रहा था. इसके बाद मौके पर पुलिस फाॅर्स को तैनात किया गया है.

क्या है पूरा मामला?

ख़बरों की मानें तो ये पूरा विवाद सोमवार शाम करीब 8.30 बजे बिसरख पुलिस थाना क्षेत्र के सुपरटेक इकोविलेज 2 सोसाइटी में हुआ. विवाद उस समय शुरू हुआ जब सोसाइटी में दूसरे संप्रदाय के 30-40 लोग कमर्शियल मार्केट के ऊपर स्थित तीसरी मंजिल पर एक खाली कमरे में नमाज अदा कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि विवाद की सूचना मिलते ही स्थानीय बिसरख थाने के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. जहां हिंदू समुदाय के लोगों ने बताया कि हमें सोसाइटी के लोगों के नमाज अदा करने पर कोई भी आपत्ति नहीं है. लेकिन आपत्ति इस बात पर जताई जा रही है कि दूसरे सोसाइटी के 6-7 अन्य लोग उनकी सोसाइटी में आकर नमाज अदा कर रहे हैं.

दोनों पक्षों में हुआ समझौता

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया है कि सोसाइटी के लोगों द्वारा आपत्ति जताए जाने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने फैसला लिया है कि फिर उस जगह पर नमाज नहीं पढ़ी जाएगी. इस बात पर दोनों ही पक्षों में सहमति भी बन गई है. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल नोएडा) राजीव दीक्षित ने मीडिया को बताया कि मौके पर शांति और व्यवस्था बनी हुई है और घटना को लेकर सभी तरह के एहतियात भी बरते जा रहे हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात कर दिया है. हालांकि इस समय वहां कोई भी कानून और व्यवस्था की स्थिति नहीं है. मामला आपसी साझेदारी से सुलझ गया है और तैनाती को केवल एहतियाती तौर पर किया गया है.

गौरतलब है कि देश भर में नमाज को लेकर विवाद होना कोई बड़ी बात नहीं रह गई है. आए दिन नमाज पर विवाद होने की खबरें सामने आती हैं. जहां बीते दिनों
यूपी के मुरादाबाद में तरावीह की नमाज पढ़ने को लेकर विवाद हुआ था. उस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर हंगामा करने का आरोप भी लगाया गया था. दोनों पक्षों पर मुचलके की कार्रवाई की गई थी. पुलिस ने दावा किया है कि मामला मकान वोवाद से जुड़ा था. इसमें किसी भी तरह के धार्मिक मामले का हस्तक्षेप नहीं था.

यह भी पढ़ें :

SP letter To ECI : सपा ने यूपी में निष्पक्ष चुनाव के लिए टॉप ब्यूरोक्रेट्स को हटाने के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा

Imran may Leave Congress Today : आज कांग्रेस छोड़ सकते हैं इमरान, समर्थकों की बैठक में लेंगे फैसला