Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • ट्रांसफर-पोस्टिंग पर घमासान जारी, फाइल साइन करवाने LG के घर पहुंचे सभी AAP मंत्री

ट्रांसफर-पोस्टिंग पर घमासान जारी, फाइल साइन करवाने LG के घर पहुंचे सभी AAP मंत्री

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच दरार दिनोदिन बढ़ती जा रही है। एक बार फिर ट्रांसफर-पोस्टिंग विवाद को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार की शाम दिल्ली के कैबिनेट मंत्रियों का एक समूह उपराज्यपाल वीके सक्सेना के घर के लिए रवाना हो गया है. आम आदमी पार्टी के ये मंत्री […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 19, 2023 18:04:00 IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच दरार दिनोदिन बढ़ती जा रही है। एक बार फिर ट्रांसफर-पोस्टिंग विवाद को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार की शाम दिल्ली के कैबिनेट मंत्रियों का एक समूह उपराज्यपाल वीके सक्सेना के घर के लिए रवाना हो गया है. आम आदमी पार्टी के ये मंत्री उपराज्यपाल से मुलाकात करने रवाना हो चुके हैं.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर करेंगे पूछताछ

जानकारी के अनुसार सभी मंत्री उपराज्यपाल से उनके आवास पर मिलकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करने का अनुरोध करेंगे। बता दें, एलजी वीके सक्सेना से सेवा सचिव आशीष मोरे के तबादले से संबंधित एक फाइल को मंजूर करने के लिए आम आदमी पार्टी ने मंजूरी देने का अनुरोध किया है. AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने सेवा सचिव के ट्रांसफर को लेकर लिखकर बताया है कि दिल्ली सरकार ने दो दिन पहले इस मामले में :LG को फाइल भेजी थीं. आम आदमी पार्टी से जानकारी मिली थी कि शुक्रवार की शाम दिल्ली सरकार के सभी मंत्री एलजी के आवास जाएंगे. यहां वह उपराज्यपाल से पूछताछ करेंगे कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू करने में इतनी देरी क्यों की जा रही है.

ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर विवाद जारी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर अरविंद केजरीवाल सरकार और उपराज्य के बीच खींचतान फिर शुरू हो गई है. दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एलजी विनय कुमार सक्सेना को एक चिट्ठी लिखी है. शुक्रवार को लिखी इस चिट्ठी में भारद्वाज ने उपराज्यपाल से सचिव सेवा के बदलाव वाली फाइल को तुरंत मंजूरी देने के लिए कहा है. सौरभ भारद्वाज ने अपने पत्र में उपराज्यपाल से कहा है कि हमने दो दिन पहले सचिव (सेवा) को बदलने के लिए आपके पास प्रस्ताव भेजा था. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब निर्वाचित सरकार कई प्रशासनिक फेरबदल करना चाहती है, इसके लिए सचिव (सेवा) में परिवर्तन काफी महत्वपूर्ण है. केजरीवाल के मंत्री ने कहा कि फाइल के पास नहीं होने से काफी काम रुका हुआ है.

सोनिया से बातचीत के बाद डिप्टी CM बनने के लिए तैयार हुए डीके शिवकुमार, कहा- पार्टी हित….

कर्नाटक: आज शाम बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक, CM के लिए सिद्धारमैया के नाम पर लगेगी मुहर