Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली में बढ़ी कोरोना की रफ़्तार 1333 नए केस के साथ पॉजिटिविटी रेट 8.39% पहुंचा

दिल्ली में बढ़ी कोरोना की रफ़्तार 1333 नए केस के साथ पॉजिटिविटी रेट 8.39% पहुंचा

नई दिल्ली : देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में उछाल देखा जा रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली उन तमाम शहरों में शुमार है जहां इसके सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं. बीते 24 घंटों की बात करें तो दिल्ली में कोरोना के कुल 1333 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान […]

delhi corona
inkhbar News
  • Last Updated: July 30, 2022 22:15:34 IST

नई दिल्ली : देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में उछाल देखा जा रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली उन तमाम शहरों में शुमार है जहां इसके सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं. बीते 24 घंटों की बात करें तो दिल्ली में कोरोना के कुल 1333 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 3 कोरोना मरीजों की मौत भी दर्ज़ की गई है. इसी के साथ दिल्ली में अब कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 8.39 फीसदी हो गई है. कल यानी शनिवार की बात करें तो दिल्ली में कोरोना के 1245 नए केस सामने आए थे. वहीं इस दौरान एक मरीज़ ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई थी. जहां कल कोरोना पॉजिटिविटी रेट 7.36% रहा था.

कोविड के 15,940 नए मामलें

भारत में शनिवार सुबह 8 बजे आए रिपोर्ट के अनुसार पिछलें 24 घंटों में कोविड के 15,940 नए मामलें देखने को मिले हैं। इस दौरान 20 लोगों की मौत दर्ज कि गई। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इसके एक दिन पहले के कोरोना रिपोर्ट में 17,336 नये कोरोना केस की पुष्टि कि गई थी। जिसके बाद केसो में गिरावट दर्ज की गई इसके साथ ही दैनिक पॉजिटिव दर 4.39 प्रतिशत दर्ज की गई। देश में सक्रिय मामलों की संख्या 91,779 हो गई है।

20 लोगो की मौत

बता दें कि अगर कोरोना के ताजा मामलों को जोड़ दिया जाये तो देश में अब कोरोना वायरस से संक्रमित लोगो की संख्या पहले से बढ़कर 4,33,78,234 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 20 लोगो की मौत हुई है। जिससे देश में मौतो का कुल आंकड़ा बढ़कर 5,24,974 हो गया है।

सक्रिय मामलों की संख्या 91,779 हुई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 88,284 से बढ़कर 91,779 हो गई है। बता दें ये कोरोना के कुल मामलों का 0.21 प्रतिशत है। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 3,495 हो गई है, और कोविड से मरीजों के ठीक होने का राष्ट्रीय दर 98.58 प्रतिशत है। बता दें कि दैनिक संक्रमण दर 4.39 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 3.30 प्रतिशत है।

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण