Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • महाराष्ट में बेलगाम कोरोना, 24 घंटे में 3640 नए मामले

महाराष्ट में बेलगाम कोरोना, 24 घंटे में 3640 नए मामले

मुंबई, देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं, इस कड़ी में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक से सामने आ रहे हैं. बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 3640 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 3 लोगों ने कोरोना के कारण अपनी जान गंवाई […]

Corona Cases rises in Tamilnadu
inkhbar News
  • Last Updated: June 30, 2022 20:22:27 IST

मुंबई, देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं, इस कड़ी में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक से सामने आ रहे हैं. बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 3640 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 3 लोगों ने कोरोना के कारण अपनी जान गंवाई है. हालांकि, राहत की बात ये है कि इस दौरान 4432 मरीज़ कोरोना से ठीक हुए हैं. इसी के साथ राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 9% हो गया है.

24 घंटे में मिले 18,819 नए कोरोना केस

बता दें कि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के नए मरीजों की संख्या बड़ी है। पूरे देश में पिछले 24 घंटे में 18 हजार से अधिक मामलों की पुष्टी हुई है। जबकि इस दौरान 39 मरीजों ने दम तोड़ा। पिछले कुछ दिनों से कोविड के लगातार चौंकाने वाले आंकड़े आ रहे हैं। भारतीय स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18 हजार 819 नए कोरोना मामलें मिले हैं।

पांच राज्यों से आए 70 फिसदी से अधिक केस

गौरतलब है कि कोरोना कि केसो के संक्रमितों की संख्या में पांच राज्यो की भूमिका सबसे ज्यादा है। इन पांच राज्यों से कोरोना के 72.34 प्रतिशत केस आए है। सबसे ज्यादा कोरोना केस केरल से है जंहा पर महामारी के 4,459 नए केसों की पुष्टि हुई है, इसके बाद महाराष्ट्र से 3,957, कर्नाटक राज्य से 1,945, तमिलनाडु से 1,827 और पश्चिम बंगाल से 1,424 केस आए हैं। वहीं नए केसो में केरल की हिस्सेदारी 23.69 प्रतिशत रही है।

बुधवार को 39 मरीजों की मौत

बता दें कि गुरुवार की सुबह आए कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक इस महामारी की वजह से 39 लोगो ने दम तोड़ा। वहीं देश में अब तक कोरोना से मरने वालें मरीजों की संख्या पांच लाख से ज्यादा 5,25,116 हो गई है।

Changes From 1 july: कल से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव, जुर्माने से बचने का आज भर मौका

मणिपुर में भूस्खलन, आर्मी के  50 से ज्यादा जवान दबे, 6 शव बरामद