नई दिल्ली, Corona in Delhi: दिल्ली में कोरोना की रफ्तार दिन ब दिन बेकाबू होती जा रही है, बीते 24 घंटों में राजधानी में कोरोना के 27561 नए केस सामने आए हैं जबकि ओमिक्रॉन मामलों की संख्या लगभग 5000 हो गई है. आज राजधानी में 1700 पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित पाए गए.
देश की राजधानी दिल्ली पर कोरोना ने जबरदस्त कहर ढाया है और महज 12 दिन में दिल्ली पुलिस के 1700 जवान इसके चपेट में आ गये हैं. सिर्फ इतना ही नहीं 800 से अधिक डॉक्टर्स भी कोरोना संक्रमित हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 21259 कोरोना केस आये हैं और 23 की जान गई है. बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए बॉर और रेस्तरां के साथ साथ निजी कार्यालयों को भी बंद करने को कहा गया है और केवल वर्क फ्रॉम होम की अनुमति दी गई है.