Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Corona in Delhi: दिल्ली में डरा रहा कोरोना, 729 नए मामले

Corona in Delhi: दिल्ली में डरा रहा कोरोना, 729 नए मामले

नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 729 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 520 कोरोना मरीज़ ठीक हुए हैं, जबकि दो लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई है. इसी के साथ राजधानी में कुल संक्रमित मरीज़ों […]

Corona in delhi
inkhbar News
  • Last Updated: July 24, 2022 20:55:33 IST

नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 729 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 520 कोरोना मरीज़ ठीक हुए हैं, जबकि दो लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई है. इसी के साथ राजधानी में कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 2,696 हो गई है, जबकि कोरोना पॉजिटिविटी रेट 5.57% हो गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के कुल मामले 4,38,88,455 हैं और 4,32,10,522 मरीज ठीक हुए हैं. एक्टीव मामले 1,52,200 हैं. इसके अलावा 18,143 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. पिछले 24 घंटे में 36 मरीजों की मौत के बाद मौत का आंकड़ा 5,26,033 पहुंच गया है. देश में कुल वैक्सीन (Vaccination) लगवाने वालों की संख्या 2,01,99,33,453 पहुंच गई है.

शुक्रवार और शनिवार की तुलना में संक्रमण केस में कमी

अगर स्वाथ्य मंत्रालय के आंकड़ों को हिसाब से ये आंकड़े शुक्रवार और शनिवार की तुलना में कम हुए हैं. देश में आज कोरोना संक्रमित मरीज शुक्रवार और शनिवार की तुलना में कम हुए हैं. हालांकि आज भी मरीज 20 हजार के पार हैं जो शुक्रवार को 21,880 और शनिवार को 21,411 थे तो वहीं आज 20,279 संक्रमित मरीज सामने आए हैं. कोरोना की वजह से मौत की अगर बात की जाए तो शुक्रवार को 60 लोगों की, शनिवार को 67 मरीज की तो आज के आंकड़ों के मुताबिक रविवार को 36 लोगों की जान गई है.

साल 2020 के आंकड़े

वहीं, देश में 7 अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से ज्यादा पहुंच गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार पहुंच गए थे. देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ से ज्यादा हो गए थे. पिछले साल चार मई को कोरोना की संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून, 2021 को तीन करोड़ के पार चले गए थे. इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे.

केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार में बढ़ी तनातनी, आप ने लगाया पुलिस पर पोस्टर फाड़ने का आरोप