Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • ताजमहल देखने आए विदेशी सैलानी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, हुआ गायब

ताजमहल देखने आए विदेशी सैलानी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, हुआ गायब

नई दिल्ली : भारत के कई शहरों में कोरोना के नए मामले सामने आने लगे हैं. जहां अब तक अधिकांश मामले विदेश से यात्रा करने वाले लोगों में ही पाए गए हैं. इसी बीच आगरा से भी एक नया मामला मिला है. जहां ताजमहल घूमने आए विदेशी पर्यटक की आरटीपीसीआर (RTPCR) रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. […]

Corona positive of foreign tourist
inkhbar News
  • Last Updated: December 28, 2022 22:14:08 IST

नई दिल्ली : भारत के कई शहरों में कोरोना के नए मामले सामने आने लगे हैं. जहां अब तक अधिकांश मामले विदेश से यात्रा करने वाले लोगों में ही पाए गए हैं. इसी बीच आगरा से भी एक नया मामला मिला है. जहां ताजमहल घूमने आए विदेशी पर्यटक की आरटीपीसीआर (RTPCR) रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. चिंता की बात ये है कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ये यात्री गायब हो गया. फिलहाल एलआईयू समेत चिकित्सा एजेंसियां पर्यटक की तलाश में जुटी हुई हैं. पर्यटक कहां गायब हुआ इसका कोई सुराग नहीं है.

गायब हुआ पर्यटक

गौरतलब है कि चीन में बढ़ते मामलों ने एक बार फिर दुनिया भर के देशो की चिंता बढ़ा दी है. इसे देखते हुए भारत सरकार पहले से ही अलर्ट पर है. सभी राज्यों में इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बाहर से आने वाले विदेशी यात्रियों की जांच की जा रही है. इसी कड़ी में बीते दिनों कोरोना के नए मामले देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच बीते सोमवार एक विदेशी पर्यटक ताजमहल देखने आया था जिसका भी आरटीपीसीआर टेस्ट करावाया गया था. उसका टेस्ट पॉजिटिव आया लेकिन पर्यटक गायब हो गया. जानकारी के अनुसार पर्यटक अर्जेंटीना का रहने वाला है.

दी गलत जानकारी

पर्यटक से किसी भी प्रकार का संपर्क नहीं हो पाया है. उसे बार-बार फ़ोन किए जाने के बाद भी कोई बात नहीं हो पाई है. ऐसे में पूरे आगरा में हड़कंप मचा हुआ है. इतना ही नहीं पर्यटक ने जो पता लिखवाया है वो गलत माना जा रहा है. खबरों की मानें तो 26 दिसंबर को यह पर्यटक ताजमहल देखने आया था.

ट्रेंड के अनुसार दावा

पिछले ट्रेंड्स को देखते हुए ऐसा दावा किया गया है. जहां पहले भी ऐसा पाया गया है कि जब-जब ईस्ट एशिया प्रभावित होता है तो उसके 30 से 35 दिनों बाद भारत में कोरोना की लहर प्रवेश करती है. इसी ट्रेंड को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि भारत में भी जल्द ही कोरोना की अगली लहर सामने आ सकती है. ओमिक्रॉन का सब वैरिएंट बीएफ.7 ही इस समय चीन में तबाही मचा रहा है. इस वेरिएंट की बात करें तो बीएफ.7 एक समय पर 16 लोगों को संक्रमित कर सकता है.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार