Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Delhi: कोचिंग सेंटरों पर खतरा, 30 दिनों में फायर NOC नहीं मिलने पर निगम करेगा सील

Delhi: कोचिंग सेंटरों पर खतरा, 30 दिनों में फायर NOC नहीं मिलने पर निगम करेगा सील

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर में स्थित कोचिंग संस्थानों पर तलवार लटकी है. जल्द ही बिना फायर एनओसी के चल रहे कोचिंग सेंटरों को बंद किया जा सकता है. अगर 30 दिनो के अंदर कोचिंग सेंटर को फायर एनओसी नहीं मिलती है, तो उसको कोचिंग को सील कर दिया जाएगा. 30 दिनों […]

कोचिंग सेंटरों पर खतरा, 30 दिनों में फायर NOC नहीं मिलने पर निगम करेगा सील
inkhbar News
  • Last Updated: July 26, 2023 20:34:01 IST

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर में स्थित कोचिंग संस्थानों पर तलवार लटकी है. जल्द ही बिना फायर एनओसी के चल रहे कोचिंग सेंटरों को बंद किया जा सकता है. अगर 30 दिनो के अंदर कोचिंग सेंटर को फायर एनओसी नहीं मिलती है, तो उसको कोचिंग को सील कर दिया जाएगा.

30 दिनों के अंदर लेना होगा NOC

बता दें कि दिल्ली कोचिंग सेंटरों और इमारतों पर दिल्ली नगर निगम बड़ी कार्रवाई करने वाला है. वो कोचिंग संस्थान जो कि अग्निशमन विभाग से आग के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र यानी एनओसी प्राप्त नहीं करते हैं और कई नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. उनको नोटिस जारी किया गया है. अगर ये आगे आने वाले 30 दिनों के अंदर एनओसी नहीं लेते हैं तो इनपर निगम बड़ी कार्रवाई करते हुए बंद कर देगा.

897 संपत्तियों को जारी हुआ नोटिस

निगम प्रशासन के अनुसार दिल्ली हाई कोर्ट के निर्देश पर राजधानी में ऐसी इमारतों पर सर्वे किया गया, जिनके पास फायर एनओसी नहीं है. कई नियमों की अनदेखी करने वाले कुल 897 संपत्तियों को नोटिस जारी किया गया है. इनमें ले 98 संपत्तियों को खाली भी करा दिया गया है.

15 अक्टूबर को मुखर्जी नगर में आगजनी

गौरतलब है कि मुखर्जी नजर की एक निजी कोचिंग संस्था में 15 अक्टूबर के दिन आगजनी की घटना हुई थी. आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें कई युवक इमारत की खिड़की से रस्सी के सहारे उतरते हुए दिखाई दिए थे. आगजनी की इस घटना को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट सख्त है.