लखनऊ। मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है। अयोध्या के मिल्कीपुर उपचुनाव की मतगणना राजकीय इंटर कॉलेज के बरामदे में कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही है। मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं। 30 राउंड में मतगणना पूरी होगी। मतगणना के लिए 76 कर्मचारियों की 19 पार्टियां लगाई गई हैं।
कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती जारी
अर्धसैनिक सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती की जा रही है। सबसे पहले डाक मतपत्र और घर पर मतदान की सुविधा वाले मतपत्रों की गिनती की जाएगी। इसके साथ ही सर्विस वोटरों से प्राप्त इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम (ईटीपीबीएस) की स्कैनिंग भी गिनती के साथ ही शुरू हो जाएगी। मिल्किीपुर विधानसभा सीट पर मतदान बीते बुधवार 5 फरवरी को हुआ था। निर्वाचन आयोग के अनुसार 65 प्रतिशत मतदान हुआ। इस उपचुनाव में कुल 10 उम्मीदवार मैदान में है। लेकिन कांटे की टक्कर भारतीय जनता पार्टी के चंद्रभानु पासवानऔर समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद के बीच है। मिल्कीपुर विधानसभआ सीट पर 2022 के निर्वाचित अवधेश प्रसाद 2024 में सांसद बन गए, जिसके चलते यह सीट खाली हो गई।
पूजा करने पहुंचे चंद्रभानु पासवान
मिल्कीपुर सीट के उपचुनाव के नतीजे आने से पहले भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने मंदिर में पूजा-अर्चना की। भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने भगवान के सामने हाथ जोड़कर प्रार्थना की। पूजा-अर्चना करते हुए उनकी तस्वीरें सामने आई हैं। सपा के अवधेश प्रसाद अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं। उनका कहना है कि वे इस सीट पर 35,612 वोटों से जीतने जा रहे हैं। प्रशासन ने बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी की है। अगर बेईमानी न होती तो वे इस सीट पर लाखों वोटों से जीतते।