Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • 9 बार लोकसभा सांसद रहे CPI (M) के वर‍िष्‍ठ नेता बासुदेब आचार्य का न‍िधन, ममता बनर्जी ने जताया शोक

9 बार लोकसभा सांसद रहे CPI (M) के वर‍िष्‍ठ नेता बासुदेब आचार्य का न‍िधन, ममता बनर्जी ने जताया शोक

नई दिल्ली। पश्‍च‍िम बंगाल की पुरुलिया लोकसभा सीट से 9 बार सांसद रह चुके सीपीआई (एम) के वरिष्ठ बासुदेब आचार्य का 81 साल की उम्र में सोमवार को न‍िधन हो गया। वरिष्ठ वामपंथी नेता बासुदेव को उम्र संबंधी बीमारी के कारण हैदराबाद के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उनके न‍िधन पर पश्चिम बंगाल […]

Basudeb Acharya
inkhbar News
  • Last Updated: November 13, 2023 20:51:34 IST

नई दिल्ली। पश्‍च‍िम बंगाल की पुरुलिया लोकसभा सीट से 9 बार सांसद रह चुके सीपीआई (एम) के वरिष्ठ बासुदेब आचार्य का 81 साल की उम्र में सोमवार को न‍िधन हो गया। वरिष्ठ वामपंथी नेता बासुदेव को उम्र संबंधी बीमारी के कारण हैदराबाद के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उनके न‍िधन पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शोक व्‍यक्‍त क‍िया है।

ममता बनर्जी ने दुख व्यक्त किया

ममता बनर्जी ने सोशल मीड‍िया प्‍लेटफॉर्म ‘एक्‍स’ पर पूर्व सांसद के न‍िधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह एक ट्रेड यूनियन नेता और जबर्दस्‍त ताकत रखने वाले सांसद थे और उनके जाने से सार्वजनिक जीवन में काफी नुकसान होगा। सीएम ममता बनर्जी ने उनके परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

किसानों के हित में किए प्रयास

बता दें कि द‍िवंगत सांसद बासुदेब की एक बेटी व‍िदेश में रहती है। उनके स‍िकंदराबाद लौटने के बाद ही बासुदेब का अंत‍िम संस्‍कार क‍िया जाएगा। दिवंगत सांसद ने रेलवे और कृषि मंत्रालय की संसदीय स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन के पद पर रहते हुए रेलवेकर्म‍ियों और किसानों के हित में अथक प्रयास क‍िए और उनके सशक्तिकरण का काम किया। बतै दें कि रेलवे कर्मचारियों के बीच वह ‘बासु दा’ के नाम से लोकप्रिय थे।