Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बंगाल से लेकर बांग्लादेश तक चक्रवात रेमल ने मचाया कहर, कई इलाकों में बिजली गुम

बंगाल से लेकर बांग्लादेश तक चक्रवात रेमल ने मचाया कहर, कई इलाकों में बिजली गुम

Cyclone Remal: पश्चिम बंगाल से लेकर बांग्लादेश तक खतरनाक चक्रवाती तूफान रेमल ने कहर मचा रखा है। तूफ़ान के कारण पश्चिम बंगाल में भारी बारिश हो रही है। तेज हवा की वजह से पेड़ उखड़ गए हैं, कच्चे घर तबाह हो गए हैं। बिजली के तार गिरने की वजह से कई इलाकों में बिजली गुम […]

रेमल
inkhbar News
  • Last Updated: May 27, 2024 13:07:29 IST

Cyclone Remal: पश्चिम बंगाल से लेकर बांग्लादेश तक खतरनाक चक्रवाती तूफान रेमल ने कहर मचा रखा है। तूफ़ान के कारण पश्चिम बंगाल में भारी बारिश हो रही है। तेज हवा की वजह से पेड़ उखड़ गए हैं, कच्चे घर तबाह हो गए हैं। बिजली के तार गिरने की वजह से कई इलाकों में बिजली गुम नहीं है।

इन राज्यों में होगी बारिश

राज्य के तटीय इलाकों उत्तर और दक्षिण 24 परगना, काकद्वीप, जयनगर, हुगली, हावड़ा, कोलकाता में 60kmph की रफ्तार से हवाएं चल रही है और बारिश हो रही है। बारिश की वजह से कोलकाता में घर की छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मौसम विभाग ने बताया कि गंभीर चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ सोमवार सुबह तक कमजोर हो गया है। तूफ़ान के कारण पश्चिम बंगाल के अलावा झारखंड, ओडिशा और बिहार के कुछ इलाकों में 27 और 28 मई को बारिश हो सकती है।

रेमल को लेकर झारखंड में अलर्ट जारी

रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने पिछले दो दिनों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। 27 और 28 मई को रांची, रामगढ़, हजारीबाग, गुमला, बोकारो और खूंटी के अलावा देवघर, दुमका, गोड्डा, धनबाद, गिरिडीह, पाकुड़, जामताड़ा और साहिबगंज के साथ-साथ अन्य इलाकों में भी मेघगर्जन के साथ 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा बहने की संभावना है।

 

 

भारी बारिश-तेज हवा ने मचाई तबाही, चक्रवात ‘रेमल’ के बाद कैसे हैं पश्चिम बंगाल के हालात?