Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Dalit Body Airdrop for Cremation: सवर्णों ने नहीं दिया रास्ता तो पुल से लटकाकर नीचे उतारते हुए शमशान तक ले जानी पड़ी दलित की लाश

Dalit Body Airdrop for Cremation: सवर्णों ने नहीं दिया रास्ता तो पुल से लटकाकर नीचे उतारते हुए शमशान तक ले जानी पड़ी दलित की लाश

Dalit Body Airdrop for Cremation: तमिलनाडू के वेल्लोर जिले से दलित शोषण का भयावह मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति की शव यात्रा को सिर्फ इसलिए रोक दिया गया क्योंकि उसका रास्ता सवर्ण जाति वालों के खेतों से होकर गुजरता है.

Dalit Body Airdrop for Cremation: after upper-caste community refused to allow the funeral procession pass through their land Dalit man dead body lowered from bridge video viral
inkhbar News
  • Last Updated: August 22, 2019 19:50:54 IST

वेल्लोर. तमिलनाडू के वेल्लोर जिले से शर्मनाक और अजीब मामला सामने आया है जहां उच्च जाति वालों ने दलित व्यक्ति की शव यात्रा को रास्ता देने से इनकार कर दिया क्योंकि जहां अंतिम संस्कार किया जाना था वहां तक जाने का रास्ता सवर्ण लोगों के खेतों से होकर गुजरता है. आखिरकार दलित समुदाय के लोगों को अंतिम संस्कार के लिए शव को 20 फीट ऊंचे पुल से नीचे उतारकर शमशान घाट तक ले जाना पड़ा. इस मामले की वीडियो भी वायरल हो रही है.

दलित समाज से शोषण से जुड़ा यह मामला तमिलनाडू के वेल्लोर जिले के वनियमबड़ी तालुक इलाके का है. शनिवार को कुप्पम के निधन के बाद समुदाय के लोग उनके शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर जा रहे थे. उस दौरान ऊंची जाति के लोगों ने अपने खेतों से एक दलित व्यक्ति की शव यात्रा को ले जाने से इनकार कर दिया. लोगों ने पहले काफी समझाने की कोशिश की लेकिन जब कोई नहीं माना तो मजबूर होकर शव को रस्सी से बांधकर पुल से नीचे उतारा और चिता तक ले गए.

दलित समुदाय के लोगों का इस मामले में कहना है कि उनके पास और कोई दूसरा रास्ता ही नहीं है. सवर्णों के इनकार के बाद शव को इसी तरह ही ले जाया जाता है. वहीं वीडियो वायरल होने पर आला-अफसरों का कहना है कि मामले को लेकर जांच की जा रही है. जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

P Chidambaram Five Days CBI Remand: आईएनएक्स मीडिया केस में गिरफ्तार पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को कोर्ट ने 5 दिन की सीबीआई रिमांड में भेजा, कस्टडी में होगी कड़ी पूछताछ

Ravidas Temple Demolition Clash In Delhi: रविदास मंदिर तोड़े जाने पर साउथ दिल्ली के तुगलकाबाद में जमकर हुई हिंसा, दलित नेता चंद्रशेखर आजाद समेत 100 प्रदर्शकारी गिरफ्तार

Tags