Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • धमाके से हुआ बड़ा गड्ढा, टुकड़े-टुकड़े हुई जीप… देखिए दंतेवाड़ा हमले के बाद की तस्वीरें

धमाके से हुआ बड़ा गड्ढा, टुकड़े-टुकड़े हुई जीप… देखिए दंतेवाड़ा हमले के बाद की तस्वीरें

दंतेवाड़ा: बुधवार (25 अप्रैल) को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुई नक्सली हमले में 11 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. जहां डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) फोर्स के जवानों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया. इस हमले में जवानों से भरी गाड़ी पर IED हमला किया गया जिससे पूरी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. इस गाड़ी में 10 […]

राहुल गांधी
inkhbar News
  • Last Updated: April 26, 2023 17:13:55 IST

दंतेवाड़ा: बुधवार (25 अप्रैल) को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुई नक्सली हमले में 11 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. जहां डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) फोर्स के जवानों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया. इस हमले में जवानों से भरी गाड़ी पर IED हमला किया गया जिससे पूरी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. इस गाड़ी में 10 पुलिसकर्मी मौजूद थे जिनके साथ एक ड्राइवर भी शहीद हो गया. इस घातक हमले में नक्सलियों नबे सड़क के बीचोबीच लैंडमाइन बिछाई थी जिसके बाद इतना जबरदस्त धमाका हुआ कि रोड पर कई फुट गहरा गड्डा हो गया है. साथ ही जिस गाड़ी को निशाना बनाया गया था उसके भी परखच्चे उड़ गए हैं.

 

बस्तर के आईजी सुंदरराज ने जानकारी दी है कि नक्सलियों ने अरनपुर के पालनार क्षेत्र में जवानों को अपना निशाना बनाया. फिलहाल नक्सलियों को लेकर तलाश अभियान जारी है. ख़बरों की मानें तो DRG के जवान कल ऑपरेशन पर गए थे जिससे लौटते समय यह नक्सली हमला कर दिया गया.

शहीद होने वाले जवान

प्रधान आरक्षक जोगा सोढी
मुन्ना राम कड़ती
संतोष तामो
नव आरक्षक दुल्गो मण्डावी
लखमू मरकाम
जोगा कवासी
हरिराम मण्डावी
गोपनीय सैनिक राजू राम करटम
जयराम पोड़ियाम
जगदीश कवासी
वाहन का चालक धनीराम यादव

रेस्क्यू करने जा रहे थे जवान

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार को नक्सलियों के हमले में 10 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. शहीद होने वाले सभी जवान डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) यूनिट के थे. इन सभी जवानों के अलावा इस नक्सली हमले में गाड़ी के ड्राइवर की भी मौत होने की खबर है. जानकारी के अनुसार ये टीम बारिश में फंसे हुए सुरक्षा बलों को रेस्क्यू करने के लिए जा रही थी जिस दौरान नक्सलियों ने IED ब्लास्ट में पुलिसकर्मियों के वाहन को उड़ा दिया. ये नक्सली हमला दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में हुआ था. जहां हमले की लोकेशन अरनपुर-समेली के बीच बताई जा रही है. यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें नक्सलियों के वाहन पर बम से हमला कर दिया गया.

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की