Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Darjeeling Train Accident: हादसे वाली जगह ट्रैक बिछाने का काम पूरा, फिर से शुरू हुई ट्रेन सर्विस

Darjeeling Train Accident: हादसे वाली जगह ट्रैक बिछाने का काम पूरा, फिर से शुरू हुई ट्रेन सर्विस

Kanchanjunga Express Accident: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में सोमवार सुबह हुए रेल दुर्घटना में हादसे वाली जगह पर ट्रैक बिछाने का काम पूरा हो गया है। जिसके बाद एक ट्रैक पर ट्रेन सर्विस फिर से शुरू कर दी गई है। रेलवे ने जानकारी दी कि इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है […]

Kanchanjunga Express Accident
inkhbar News
  • Last Updated: June 18, 2024 09:28:41 IST

Kanchanjunga Express Accident: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में सोमवार सुबह हुए रेल दुर्घटना में हादसे वाली जगह पर ट्रैक बिछाने का काम पूरा हो गया है। जिसके बाद एक ट्रैक पर ट्रेन सर्विस फिर से शुरू कर दी गई है। रेलवे ने जानकारी दी कि इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है जबकि 41 यात्री घायल हैं।
मरने वाले में दो लोको पायलट और एक गार्ड भी शामिल है।

ख़राब था ऑटोमेटिक सिग्नल

बता दें कि सियालदह जाने के क्रम में Kanchanjunga Express सिलीगुड़ी के रंगापानी स्टेशन के पास रुइधासा में रेड सिग्नल होने के कारण रुकी हुई थी। तभी पीछे से मालगाड़ी आ गई और ट्रेन को टक्कर मार दी। सूत्रों के मुताबिक गाड़ी का ऑटोमेटिक सिग्नल सुबह से ही ख़राब था। जिस वजह से ड्राइवर को रेड सिग्नल नहीं पता चला।

डिब्बों को काटकर लोगों को बाहर निकाला

जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार सुबह 9 बजे के करीब हुई। कंचनजंगा एक्सप्रेस अगरतला से पश्चिम बंगाल के सियालदह जा रही थी। मालगाड़ी से टक्कर में एक्सप्रेस के दो डिब्बे डिरेल हो गए। हादसे के बाद हर तरफ चीख-पुकार मच गई। टक्कर की वजह से ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उतर गई। प्रशासन ने गैस कटर से डिब्बों को काटकर लोगों को बाहर निकाला .

 

Heatwave Alert: दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और यूपी के लोगों को मिलने वाली है भीषण गर्मी से राहत, जानिए कब?