Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • पिता की मौत के तीन दिन बाद हुई बेटी की शादी, पंगत के समय दुल्हन को आशीर्वाद देने पहुंचा बाज

पिता की मौत के तीन दिन बाद हुई बेटी की शादी, पंगत के समय दुल्हन को आशीर्वाद देने पहुंचा बाज

भोपाल: मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां जिस पिता की तीन दिन पहले एक्सीडेंट में मौत हो गई, उसकी बेटी की शादी में एक बाज पक्षी आ पहुंचा. हैरान कर देने वाली बात यह है कि शादी की सभी रस्मों में भी बाज पक्षी मौजूद रहा और […]

MP News
inkhbar News
  • Last Updated: April 23, 2024 21:17:03 IST

भोपाल: मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां जिस पिता की तीन दिन पहले एक्सीडेंट में मौत हो गई, उसकी बेटी की शादी में एक बाज पक्षी आ पहुंचा. हैरान कर देने वाली बात यह है कि शादी की सभी रस्मों में भी बाज पक्षी मौजूद रहा और शादी की पंगत में बैठकर खाना भी खाया.

21 अप्रैल को तय हुई थी शादी

दरअसल दमोह जिले के रंजरा गांव के रहने वाले जालम सिंह लोधी की बेटी इमरती की शादी 21 अप्रैल को तय हुई थी. इसके तीन दिन पहले ही 18 तारीख को एक एक्सीडेंट में पिता की मृत्यु हो गई. जिसके बाद गांव वालों ने मिलकर मंदिर में बेटी की शादी करने का फैसला लिया. शादी के दिन अचानक बाज पक्षी उड़कर आया और घर के आंगन में बैठ गया. लोगों ने बाज पक्षी को भगाने का प्रयास किया, लेकिन वह गया नहीं. वहीं दुल्हन बनने जा रही इमरती की मां ने बाज पक्षी को दूध पिलाया. इसके बाद तो बाज पक्षी पूरी तरह घरवालों से घुलमिल गया.

इतना ही नहीं, जब शादी के लिए घरवाले मंदिर की तरफ निकले तो उनके कंधों पर बैठकर वह भी निकल पड़ा. शादी की सभी रस्मों में बाज हर पल मौजूद रहा. बारातियों के संग पंगत में बैठकर बाज पक्षी ने खाना भी खाया. इसके बाद वरमाला के समय दुल्हन के सिर पर जाकर बैठ गया. घर के लोगों का मानना था कि मृत्यु के बाद पिता बाज बनकर आए और अपनी बिटिया को आशीर्वाद दिया.

यह भी पढ़ें-

CJI चंद्रचूड़ ने पहला केस लड़ने के लिए कितनी ली थी फीस? खुद किया खुलासा

Kashmir Target Killings: राजौरी में मस्जिद से बाहर निकलते ही शख्स की हत्या, अज्ञात हमलावरों ने की फायरिंग