Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हाथ जोड़कर खड़े रहे रक्षामंत्री, राजनाथ सिंह ने इस अंदाज में लगाई संगम में डुबकी

वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हाथ जोड़कर खड़े रहे रक्षामंत्री, राजनाथ सिंह ने इस अंदाज में लगाई संगम में डुबकी

महाकुंभ में देर रात बम की सूचना मिलने से पुलिस की हालत ख़राब हो गई। महाकुंभ क्षेत्र में आर्मी और पुलिस के जवानों ने चेकिंग की। इस दौरान 18 संदिग्धों को पकड़ा गया।

Rajnath Singh
inkhbar News
  • Last Updated: January 18, 2025 16:35:30 IST

प्रयागराज। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज दोपहर में संगम में डुबकी लगाईं। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने संगम में स्नान किया। इस दौरान उनके साथ मंत्री नंदी भी मौजूद रहे। राजनाथ सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी तस्वीरें शेयर की है। राजनाथ सिंह अब सेना के अफसरों के साथ मीटिंग करेंगे। इस दौरान सबसे बड़े स्नान मौनी अमावस्या पर सुरक्षा व्यवस्था की चर्चा की जाएगी।

अंडर वाटर ड्रोन एक्टिव

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आने से पहले आर्मी ने घाट को अपने कब्जे में ले लिया है। स्निफर डॉग्स और बम स्क्वायड जांच में जुटी हुई है। राजनाथ सिंह आज संगम में डुबकी लगाने के बाद साधु-संतों से मिले।। इसके बाद आर्मी के बड़े अफसरों के साथ मीटिंग करेंगे। राजनाथ सिंह के दौरे को लेकर अंडर वाटर ड्रोन एक्टिव कर दिया गया है।

18 लोग हिरासत में

इससे पहले महाकुंभ में देर रात बम की सूचना मिलने से पुलिस की हालत ख़राब हो गई। महाकुंभ क्षेत्र में आर्मी और पुलिस के जवानों ने चेकिंग की। इस दौरान 18 संदिग्धों को पकड़ा गया। इनमें से कुछ लोग ऐसे थे, जिनके पास आधार कार्ड नहीं था। कई लोगों को चोरी के शक में भी पकड़ा गया। पुलिस, डॉग स्क्वॉड और बम डिस्पोजल स्क्वॉड की टीमों ने पानी के अंदर में भी जांच की, हालांकि किसी को कुछ नहीं मिला।

 

महाकुंभ को धुंआ-धुंआ करने का ऐलान, आर्मी ने कब्जे में लिया पूरा किला घाट, पहुंचेंगे राजनाथ सिंह

न हाथ में खून न कपड़े पर एक भी धब्बा फिर कैसे किया ताबड़तोड़ हमला? सैफ के हमलावर का यह Video चौंकाने वाला