Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Crime: राजधानी दिल्ली फिर हुई शर्मसार, बच्ची के साथ गैंगरेप; 5 गिरफ्तार

Crime: राजधानी दिल्ली फिर हुई शर्मसार, बच्ची के साथ गैंगरेप; 5 गिरफ्तार

नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार में 12 साल की एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है। बता दें कि ये घटना 1 जनवरी की है, लेकिन पुलिस को इसकी जानकारी गुरुवार (4 जनवरी) को दी गई। डीसीपी नॉर्थ मनोज कुमार मीना ने शनिवार (6 जनवरी) को कहा कि शिकायत मिलते […]

Rape Case
inkhbar News
  • Last Updated: January 7, 2024 08:31:02 IST

नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार में 12 साल की एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है। बता दें कि ये घटना 1 जनवरी की है, लेकिन पुलिस को इसकी जानकारी गुरुवार (4 जनवरी) को दी गई। डीसीपी नॉर्थ मनोज कुमार मीना ने शनिवार (6 जनवरी) को कहा कि शिकायत मिलते ही धारा 376डी (सामूहिक बलात्कार) तथा अन्य संबंधित धाराओं में तुरंत मामला दर्ज किया गया। सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपियों में तीन नाबालिग?

पुलिस ने संदिग्धों में से एक की पहचान 38 साल के सुरेश कुमार के रूप में की है, जो सदर बाजार झुग्गी-बस्ती में चाय की दुकान चलाता है। इस मामले में एक महिला भी आरोपी है। बता दें कि बच्ची को वही बहला-फुसलाकर ले गई थी। आरोपी महिला की पहचान ब्यूटी के रूप में हुई है। वो इसी इलाके में रहती है। पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं गैंगरेप के तीन अन्य आरोपी 12, 14 और 15 साल के हैं। इन तीनों नाबालिगों को भी पुलिस ने पकड़ा है।

बहला-फुसलाकर महिला ले गई थी

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, उनको इस घटना की सूचना बवाना निवासी और कूड़ा बीनने वाली पीड़िता ने दी। उसने बताया कि वो ग्रुप में जाकर बवाना में कचरा उठाती है। 1 जनवरी को जब वो सदर बाजार में अकेली थी, तो ब्यूटी नाम की महिला उससे मिलने आई थी। ब्यूटी पहले बवाना में रहती थी और दोनों एक-दूसरे को जानते थे। बता दें कि ब्यूटी उसे बहला-फुसलाकर घर से उस जगह ले गई, जहां चारों आरोपी पहले से उसका इंतजार कर रहे थे। इसके बाद चारों ने एक सुनसान जगह पर उस नाबालिग बच्ची के साथ रेप किया।