Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा पांचवें दिन भी लगातार बेहद खराब, औसत AQI 336

Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा पांचवें दिन भी लगातार बेहद खराब, औसत AQI 336

नई दिल्ली। लगातार पांचवें दिन देश की राजधानी दिल्ली की हवा बेहद खराब है। फिलहाल इसमें राहत के भी संकेत नहीं है। बता दें कि सुबह के समय प्रदूषण के कारण औसत से ज्यादा धुंध दिखाई देती है। लोग कई दिनों से सीने और आखों में जलन और सांस लेने में परेशानी का सामना कर […]

Delhi Construction work ban due to heavy pollution
inkhbar News
  • Last Updated: November 1, 2023 10:41:20 IST

नई दिल्ली। लगातार पांचवें दिन देश की राजधानी दिल्ली की हवा बेहद खराब है। फिलहाल इसमें राहत के भी संकेत नहीं है। बता दें कि सुबह के समय प्रदूषण के कारण औसत से ज्यादा धुंध दिखाई देती है। लोग कई दिनों से सीने और आखों में जलन और सांस लेने में परेशानी का सामना कर रहे हैं। आज भी औसत एक्यूआई बहुत खराब है। आंकड़ो के मुताबिक दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 336 है, जो की ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है। बता दें कि सुबह के समय दिल्ली में धुंध छाई हुई थी। हवा की गुणवत्ता का स्तर आज लगातार पांचवें दिन ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बना हुआ है।

केवल इन वाहनों को दिल्ली में प्रवेश की इजाजत

दिल्ली वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के अनुसार 1 नवंबर से दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी में आने वाले हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के शहरों और कस्बों के बीच केवल इलेक्ट्रिक, सीएनजी और बीएस VI-अनुरूप डीजल बसों को संचालित करने की इजाजत दी जाएगी।

सांस लेने में होने लगी है परेशानी

दिल्ली के कई लोगों ने शिकायत की है कि मॉर्निंग वाक पर निकलने पर गर्मी के महीनों की तुलना में अब प्रदूषण के कारण दौड़ते समय सांस लेने में थोड़ी असुविधा होने लगी है। लोगों का कहना है कि उन्हें भीड़भाड़ का सामना करना पड़ता है और प्रदूषण को देखते हुए सबको सावधान रहने और सभी सावधानियां बरतने की आवश्यकता है।