Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली में ठंड और कोहरे के बीच पॉल्यूशन की मार, 400 पहुंचा AQI

दिल्ली में ठंड और कोहरे के बीच पॉल्यूशन की मार, 400 पहुंचा AQI

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के लोगों को जहरीली हवा में सांस लेना पड़ रहा है। एयर क्वालिटी में सुधार नहीं हो रहा है और शनिवार को एक बार फिर से एक्यूआई 400 के करीब पहुंच गया। ठंड बढ़ने के साथ ही तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है और घने कोहरे की भी चारों […]

Delhi AQI
inkhbar News
  • Last Updated: December 31, 2023 08:24:40 IST

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के लोगों को जहरीली हवा में सांस लेना पड़ रहा है। एयर क्वालिटी में सुधार नहीं हो रहा है और शनिवार को एक बार फिर से एक्यूआई 400 के करीब पहुंच गया। ठंड बढ़ने के साथ ही तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है और घने कोहरे की भी चारों ओर फैलने की संभावना है। यही कारण है कि एक्यूआई बढ़ने की संभावना जताई गई है। ऊपर से अब नए साल के जश्न के दौरान होने वाली आतिशबाजी से भी शहर की हवा खराब हो सकती है।

और खराब होगी हवा

मौसम विभाग के पूर्वानुमानों में चेताया गया है कि हानिकारक स्थितियां कम से कम तीन और दिनों तक बनी रहने की उम्मीद है। अगर लोग नए साल की पूर्व संध्या पर पटाखे फोड़ने हैं तो हवा की गुणवत्ता और भी अधिक खराब होने की संभावना है। भले ही दिल्ली में पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। लेकिन इसका असर देखने को नहीं मिलता है। नए साल के अवसर पर लोग आतिशबाजी कर सकते हैं, जिसका खामियाजा खराब हवा के तौर पर दिल्लीवासियों को भुगतना होगा।

तीन दिन से खराब है हवा

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में शनिवार को 24 घंटे का औसत एक्यूआई 401 तक पहुंच गया है। यह ‘खतरनाक’ जोन में है। शाम 4 बजे तक एक्यूआई 400 पर आने के साथ ही ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आ गया है। शुक्रवार को शाम 4 बजे शहर का एक्यूआई 382 (बहुत खराब) तथा गुरुवार को 358 (बहुत खराब) स्तर पर रहा है। मगर नए साल के जश्न को देखते हुए इसके 400 के पार जाने का खतरा मंडराने लगा है।