Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली में बम धमाके से दहशत, CRPF स्कूल के पास सुनी गई तेज आवाज, दुकानों- गाड़ियों के शीशे टूटे

दिल्ली में बम धमाके से दहशत, CRPF स्कूल के पास सुनी गई तेज आवाज, दुकानों- गाड़ियों के शीशे टूटे

नई दिल्लीः दिल्ली के रोहिणी से बम धमाके की बड़ी खबर आ रही है। आज सुबह सीआरपीएफ स्कूल के पास जोरदार धमाका हुआ, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। धमाके की आवाज सुनते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां ​​तुरंत हरकत में आ गईं। आपको बता दें कि घटना के बाद आसपास के इलाकों में […]

Delhi Bomb Blast
inkhbar News
  • Last Updated: October 20, 2024 11:42:11 IST

नई दिल्लीः दिल्ली के रोहिणी से बम धमाके की बड़ी खबर आ रही है। आज सुबह सीआरपीएफ स्कूल के पास जोरदार धमाका हुआ, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। धमाके की आवाज सुनते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां ​​तुरंत हरकत में आ गईं। आपको बता दें कि घटना के बाद आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बन गया और लोग डर गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी और बम निरोधक दस्ते को भी तुरंत बुलाया गया।

गाड़ियों के शीशे टुटे

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, रविवार सुबह 7:47 बजे पीसीआर को सूचना मिली कि सेक्टर 14 रोहिणी में सीआरपीएफ स्कूल के पास बहुत तेज आवाज के साथ धमाका हुआ है। एसएचओ, पीवी और स्टाफ मौके पर पहुंच गए हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि सीआरपीएफ स्कूल की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। पास की दुकान और दुकान के पास खड़ी कार के शीशे भी टूटे मिले हैं। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। क्राइम, एफएसएल टीम और बम निरोधक दस्ता मामले की जांच कर रहा है।

डीसीपी ने क्या कहा?

रोहिणी डीसीपी अमित गोयल ने कहा कि ब्लास्ट की वजह जानने के लिए विशेषज्ञों को बुलाया गया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह किस तरह का ब्लास्ट था और इसका स्रोत क्या है? डीसीपी ने कहा कि एक्सपर्ट की टीम घटना की गहनता से जांच कर रही है। ब्लास्ट को लेकर स्थिति जल्द ही स्पष्ट हो जाएगी। बताया गया है कि सीआरपीएफ स्कूल के पास कई दुकानें हैं, इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह सिलेंडर ब्लास्ट का नतीजा हो सकता है।

ये भी पढ़ेः-जेल में भी हीरो से कम नही रहता लॉरेंस बिश्नोई, गैंगस्टर के भाई का दावा ‘हर साल खर्च होते हैं 40 लाख’

कौन हैं नाव्या हरिदास, जिन्हें बीजेपी ने वायनाड लोकसभा उपचुनाव में उतारा