Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली: लड़का पिस्तौल को खिलौना समझ कर स्कूल ले गया, फिर जो हुआ…

दिल्ली: लड़का पिस्तौल को खिलौना समझ कर स्कूल ले गया, फिर जो हुआ…

नई दिल्ली: द्वारका के नजफगढ़ इलाके में शनिवार को कक्षा 6 का एक छात्र अपने पिता की लाइसेंसी पिस्तौल लेकर स्कूल जाता पाया गया.

Delhi school boy
inkhbar News
  • Last Updated: August 25, 2024 15:33:50 IST

नई दिल्ली: द्वारका के नजफगढ़ इलाके में शनिवार को कक्षा 6 का एक छात्र अपने पिता की लाइसेंसी पिस्तौल लेकर स्कूल जाता पाया गया. इस मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी (द्वारका) अंकित सिंह ने कहा कि उन्हें शनिवार को एक पीसीआर कॉल मिली थी और निजी स्कूल पहुंचने पर उन्हें पता चला कि छात्र अपने बैग में पिस्तौल लेकर जा रहा था. पिस्तौल बिना मैगज़ीन की थी.

मां ने क्या कहा?

वहीं स्कूल प्रबंधन द्वारा बुलाई गई उसकी मां ने कहा कि उसके पति ने लाइसेंसी पिस्तौल खरीदी है. हालांकि कुछ महीने पहले उनका निधन हो गया और उन्होंने इसे पुलिस स्टेशन में जमा करने के लिए रखा था.

पिस्तौल को जमा करा दी

वहीं पुलिस ने कहा कि पूछने पर लड़के ने कहा कि उसने सोचा कि यह एक खिलौना है. पिस्तौल के लाइसेंस की जांच की गई, जो सही पाया गया और मामले में कोई संज्ञेय अपराध घटित होना नहीं पाया गया. मां ने पिस्तौल शनिवार को ही द्वारका के बाबा हरिदास नगर पुलिस स्टेशन के मालखाने में जमा करा दी.

ये भी पढ़ें: असम नाबालिग रेप मामले में गांववालों का बड़ा फैसला, आरोपी का शव दफनाने के लिए कब्रगाह में नहीं दी जगह!

Tags

Delhi News