Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • यमुना पर घमासान, छठ को लेकर भाजपा सांसद ने अफसर को दी गाली ?

यमुना पर घमासान, छठ को लेकर भाजपा सांसद ने अफसर को दी गाली ?

नई दिल्ली. पूरे देश में इस समय छठ की धूम देखने को मिल रही है. देशभर में 30 अक्टूबर को छठ का महापर्व मनाया जाएगा, आज (28 अक्टूबर) से नहाए खाए के साथ आस्था के इस महापर्व की शुरुआत हो चुकी है. दिल्ली सरकार ने इस बार राजधानी में 1100 जगहों पर धूमधाम से छठ […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 28, 2022 22:13:48 IST

नई दिल्ली. पूरे देश में इस समय छठ की धूम देखने को मिल रही है. देशभर में 30 अक्टूबर को छठ का महापर्व मनाया जाएगा, आज (28 अक्टूबर) से नहाए खाए के साथ आस्था के इस महापर्व की शुरुआत हो चुकी है. दिल्ली सरकार ने इस बार राजधानी में 1100 जगहों पर धूमधाम से छठ मनाने का ऐलान कर दिया था और इसके लिए ज़ोर-शोर से तैयारियां भी कर ली गई हैं, लेकिन इस बार छठ से पहले ही यमुना नदी में सफेद झाग की चादर बिछी हुई. अब श्रद्धालु भी इसी प्रदूषित पानी में पूजा करने को मजबूर हैं.

भाजपा नेता ने दी गाली

एक ओर भाजपा यमुना सफाई को लेकर आम आदमी पार्टी पर हमलावर है तो वहीं दूसरी ओर भाजपा सांसद परवेश वर्मा बदसलूकी के आरोपों में घिर गए हैं. आप नेता सौरभ भारद्वाज ने एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें यमुना के किनारे भाजपा सांसद परवेश वर्मा उलझते दिख रहे हैं और झाग पर केमिकल का छिड़काव करने वाले अफसरों को डांटते नज़र आ रहे हैं, हालांकि बाद में परवेश वर्मा छठ का सवाल उठाकर खुद को इस पूरे बवाल से अलग करते हुए भी नज़र आ रहे हैं.
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने इस संबंध में भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा का वीडियो शेयर किया और कहा कि दिल्ली सरकार छठ पूजा की तैयारी कर रही है और भाजपा के नेता हमारे काम को रोक रहे हैं, बदतमीज़ी कर रहे हैं. अब भाजपा चाहती है कि पूर्वांचली भाइयों को परेशानी हो और उनका त्योहार खराब हो जाए. इसके साथ ही इस वीडियो में भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा अधिकारियों को केमिकल का छिड़काव करने पर डांटते नजर आ रहे हैं.

मनोज तिवारी ने कसा तंज

भाजपा नेता अभी से ही प्रदूषण को लेकर अरविन्द केजरीवाल और उनकी सरकार पर हमलावर है. इसी कड़ी में, भाजपा नेता मनोज तिवारी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि केजरीवाल ने 2013 में दावा किया था कि वह यमुना को इतना साफ कर देंगे कि लोग यहाँ डुबकी लगा सकेंगे लेकिन इसमें इतना झाग है कि यहाँ खड़े होकर अर्घ्य देना भी मुश्किल है. शुक्रवार को मनोज तिवारी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि एक बार फिर केजरीवाल का हिन्दू विरोधी चेहरा सामने आया है, कल जब सबने यहाँ का हाल देख लिया और इनसे सवाल किया तो अब ये अपने लोगों को धमका रहे हैं कि यमुना के किनारे छठ न मनाने दिया जाए.

 

चिंतन शिविर: पीएम मोदी बोले- देश में कई ‘बंदूकवाले’ तो कई ‘कलमवाले’ भी हैं नक्सली

Putin on Modi: पुतिन ने जमकर की मोदी जी की तारीफ, बोले- ‘मोदी सच्चे देशभक्त…’