Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली: आज तीन सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है कांग्रेस, इन नामों पर लग सकती है मुहर

दिल्ली: आज तीन सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है कांग्रेस, इन नामों पर लग सकती है मुहर

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ दिल्ली में कांग्रेस और आप ने इंडिया गठबंधन के तहत मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. गठबंधन समझौते के तहत आम आदमी पार्टी चार और कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी, लेकिन कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है. इसको […]

CONGRESS
inkhbar News
  • Last Updated: March 11, 2024 15:30:50 IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ दिल्ली में कांग्रेस और आप ने इंडिया गठबंधन के तहत मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. गठबंधन समझौते के तहत आम आदमी पार्टी चार और कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी, लेकिन कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है. इसको लेकर शीर्ष नेताओं के बीच अभी तक माथापच्ची चल रही है. हालांकि कांग्रेस आज सीईसी की बैठक में अपने हिस्से के तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है।

सीईसी ने तीन नाम के बदले एक नाम भेजने का निर्देश दिया

जानकारी के अनुसार रविवार को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद आज सीईसी की बैठक होगी. जिसके बाद पार्टी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर सकती है. वहीं 7 मार्च को हुई कांग्रेस की सीईसी की बैठक में दिल्ली की तीनों सीटों पर 3-3 नामों का पैनल भेजा गया था. इस पर आपत्ति जताते हुए सीईसी ने कहा कि स्क्रीनिंग कमेटी के स्तर पर ही एक-एक नाम तय करके दिया जाए।

वहीं सीईसी के समक्ष भेजे गए पैनल में पूर्वी दिल्ली से प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली, उत्तर पश्चिमी दिल्ली से पूर्व सांसद उदित राज, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी, पूर्व सांसद संदीप दीक्षित, वरिष्ठ नेता चतर सिंह और पूर्व विधायक अलका लांबा के नाम शामिल थे. वहीं चांदनी चौक से पूर्व सांसद जेपी अग्रवाल, पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार एवं पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान के नाम थे।

ये भी पढ़ें- बारिश में खुद से चार गुना लंबा छाता लेकर निकले बच्चे, लोग हुए कंफ्यूज