Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली: बांके बिहारी गीता मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न, साध्वी ऋतंभरा भी रहीं उपस्थित

दिल्ली: बांके बिहारी गीता मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न, साध्वी ऋतंभरा भी रहीं उपस्थित

नई दिल्ली: गीता देवी धार्मिक में 8 फरवरी को भगवान बांके बिहारी, गणपति, शिव परिवार, राम दरबार, मां दुर्गा और नवग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह संपन्न हो गया. वहीं इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में साध्वी ऋतंभरा शामिल हुई. दिल्ली के रोहिणी में बांके बिहारी गीता मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 2 फरवरी से […]

Banke Bihari Gita Mandir
inkhbar News
  • Last Updated: February 10, 2024 17:36:01 IST

नई दिल्ली: गीता देवी धार्मिक में 8 फरवरी को भगवान बांके बिहारी, गणपति, शिव परिवार, राम दरबार, मां दुर्गा और नवग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह संपन्न हो गया. वहीं इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में साध्वी ऋतंभरा शामिल हुई. दिल्ली के रोहिणी में बांके बिहारी गीता मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 2 फरवरी से 8 फरवरी तक चली।

दो फरवरी को प्रायश्चित संकल्प, पुण्य वचन, नंदी मुख श्राद्ध, गणपति पूजन और सभी देवता गणों का आह्वान शुरू हुआ. वहीं तीन फरवरी को सभी देवताओं की पूजा की गई. चार फरवरी को धृतवास, ब्राह्मण पथ और जप पथ की पूजा हुई. पांच फरवरी को ब्राह्मण पूजन, पीठों का पूजन, जप पथ, पुष्प, इत्र, गंध, औषधि के साथ मूर्तियों का पूजन हुआ है. वहीं छह फरवरी को वस्त्र शय्याधिवास की पूजा की गई. सात फरवरी को 21 कलशों के पानी से महाअभिषेक, 56 भोग प्रसाद, नगार परिक्रमा रथ यात्रा और नेत्र मिलन का आयोजन हुआ।

झांकियों के साथ निकाली रथ यात्रा

वहीं छात्रों ने शिव परिवार, गणपति, राम दरबार, मां दुर्गा, राधा कृष्ण की झांकियों के साथ रथ यात्रा निकाली. सूवरेन स्कूल के छात्रों का प्रदर्शन देखने लायक था. रोहिणी का सेक्टर 24 राधे कृष्ण के जयकारे और भजनों से गूंज उठा. अंत में प्राण प्रतिष्ठा का दिन 8 फरवरी को आया. गीता देवी धार्मिक के सभी सदस्यों ने इस समारोह में भाग लिया. इस समारोह में गीतारत्न परिवार भी समारोह का साक्षी बना. इस समारोह के मुख्य अतिथि आलोक कुमार और साध्वी ऋतंभरा रहें।

लोकसभा चुनाव से पहले लागू होगा CAA, अमित शाह ने की घोषणा