Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Delhi Corona Update: राजधानी में फिर से बढ़ रहे कोरोना मामले, अब तक कुल 26,292 संक्रमितों की मौत

Delhi Corona Update: राजधानी में फिर से बढ़ रहे कोरोना मामले, अब तक कुल 26,292 संक्रमितों की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में फिर बढ़ोतरी हो रही है। इसी बीच दिल्ली में भी कोरोना के केसो में तेजी देखी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली में आज कोरोना के 80 और नए मामले बढ़ गए है। जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में एक्टिव केस 80 बढ़कर 1,974 हो […]

DELHI CORONA
inkhbar News
  • Last Updated: July 18, 2022 14:23:36 IST

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में फिर बढ़ोतरी हो रही है। इसी बीच दिल्ली में भी कोरोना के केसो में तेजी देखी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली में आज कोरोना के 80 और नए मामले बढ़ गए है। जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में एक्टिव केस 80 बढ़कर 1,974 हो गए हैं।

अब तक कोरोना से 26,292 लोगों की मौत

बता दें कि दिल्ली में इस जानलेवा वायरस को 417 और लोगों ने मात दी, जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या भी पहले से बढ़कर 19,15,749 तक पहुंच गई। वहीं दिल्ली में अभी तक इस महामारी से 26,292 लोगों की मौत हो चुकी है। देखा जाए तो फिर एक बार राजधानी में इस महामारी का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में सरकार द्वारा कोई सख्त कदम उठाया जा सकता है। ध्यान दिया जाए तो WHO भी लगातार भारत को नए कोरोना वैरिएंट को लेकर चेतावनी दे रहा है।

तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामले

ऐसा नहीं है की दिल्ली सरकार द्वारा महामारी से जुड़ी पाबंदियों को हटा दिया गया हो, अगर बात मास्क की करे तो इसमें कुछ दिन जरूर ढील दी गई थी लेकिन बढ़ते हुए केस को देखते हुए दिल्ली में फिर से मास्क को जरुरी कर दिया गया है, अब आने वाले दिनों में देखना ये होगा की दिल्ली में कोरोना महामारी जनता के लिए परेशानी का सबब बनती है या नहीं !

पूरे देश में 51 मरीजों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की तरफ से सोमवार को कोरोना से जुड़ी आंकड़ों को जारी किया गया। इन आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे के अंदर 16,935 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। और 51 मरीजों की मौत हुई है। वहीं इस दौरान 16,069 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। जिसके बाद अब कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,30,97,510 हो गई है। भारतीय स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोरोना के सक्रिय मरीजों (Covid 19 Active Case) की संख्या पहले से बढ़कर 0.33 फीसदी यानी 1,44,264 पहुंच गई है। जबकि पूरे देश में वायरस की रिकवरी रेट 98.47 फिसदी दर्ज की गई थी। हेल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार, कोरोना का प्रतिदिन पॉजिटिविटी रेट 6.48 प्रतिशत है और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 4.58 फीसदी हो गई है।

India Corona Update: कोरोना मामलों में तेजी, पिछले 24 घंटे में 50 से अधिक मरीजों की मौत