Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना ने बरपाया कहर, एक दिन में मिले 2200 से ज्यादा मरीज, इतने की मौत

Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना ने बरपाया कहर, एक दिन में मिले 2200 से ज्यादा मरीज, इतने की मौत

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार जारी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए कोरोना वायरस की ताजा रिपोर्ट अनुसार बीते एक दिन में इस महामारी के कुल 18,596 टेस्ट किए हैं। इनमें से 11.84 प्रतिशत मरीज कोरोना से संक्रमित मिले। वहीं इस दौरान 4 गंभीर मरीजों की मौत हो […]

DELHI CORONA
inkhbar News
  • Last Updated: August 5, 2022 14:04:54 IST

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार जारी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए कोरोना वायरस की ताजा रिपोर्ट अनुसार बीते एक दिन में इस महामारी के कुल 18,596 टेस्ट किए हैं। इनमें से 11.84 प्रतिशत मरीज कोरोना से संक्रमित मिले। वहीं इस दौरान 4 गंभीर मरीजों की मौत हो गई। हालांकि इस दौरान राहत की बात यह है कि कोरोना से संक्रमित 1,660 रोगी स्वस्थ भी हो चुके हैं।

2,202 नए मामले आए सामने

बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान में कोरोना के कुल 2,202 नए मामले सामने आए मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बीते एक दिन में कोरोना के कुल 18,596 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 11.84 प्रतिशत मरीज संक्रमित मिले। वहीं इस दौरान 4 मरीजों की मौत हो गई। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस दौरान 1,660 रोगी स्वस्थ भी हुए।

3,587 है राजधानी में मरीजो की संख्या

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, होम आइसोलेशन में उपचार करा रहे मरीजों की कुल संख्या 3,587 है। वहीं, अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों का आंकड़ा 405 पर पहुंच गया है। वहीं आईसीयू में 119 मरीज, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 99 और वेंटिलेटर पर 12 मरीज भर्ती हैं। दिल्ली में 14,008 लोगों ने टीके की खुराक ली है। फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 6,175 और 197 कंटेनमेंट जोन हैं।

देश का ये है हाल

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यह खतरनाक बीमारी हर दिन नए लोगों को अपना शिकार बना रहा है, इस खतरनाक वायरस की वजह से अब तक कई लोगों की मौत भी हो चुकी है और ये सिलसिला अभी भी जारी है। शुक्रवार यानि आज सुबह 8.00 बजे भारतीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना के ताजा रिपोर्ट पेश किए गए। इन रिपोर्ट के अनुसार देशभर में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 20,551 नए एक्टिव मामले सामने आए हैं। जबकि 70 गंभीर मरीजो की इससे मौत हो गई।

CWG 2022: भारत को मिला 20वां पदक, पैरा पावरलिफ्टिंग में सुधीर ने जीता गोल्ड