नई दिल्ली. देश में जारी कोरोना संकट के बीच दिल्लीवासियों के लिए राहत की खबर है. दिल्ली में कोरोना के कहर में काफी कमी आई है. दिल्ली में अब पॉजिटिविटी रेट गिरकर 17.76% पर आ गई है. एक दिन पहले यह आंकड़ा 19.1% पर था. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 12,481 नए मामले सामने आए और इस दौरान 347 मरीजों की जान चली गई. दिल्ली में 4 अप्रैल के बाद पॉजिटिविटी रेट आज सबसे कम है. अच्छी बात यह है कि बीते 15 दिनों में दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट आधे पर आ गया है.
बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में बीते 19 अप्रैल से लॉकडाउन लगा है, जिसे केजरीवाल सरकार की तरफ से चौथी बार बढ़ाकर 17 मई तक के लिए कर दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान ही यहां पॉजिटिविटी रेट में काफी कमी आई है. सबसे ज्यादा राहत की बात यह है कि दिल्ली में जब पॉजिटिविटी रेट 17 फीसदी से नीचे आ गई है जो 4 अप्रैल के बाद सबसे कम है.
Delhi records 12,481 fresh COVID-19 cases (positivity rate – 17.76%), 13,583 recoveries, and 347 in the last 24 hours
Active cases: 83,809
Total recoveries: 12,44,880
Death toll: 20,010 pic.twitter.com/BHe31V9A0c— ANI (@ANI) May 11, 2021
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़े के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को 12,651, रविवार को 13,336, शनिवार को 17,364 , शुक्रवार को कोरोना वायरस के 19,832, गुरुवार को 19,133, बुधवार को 20,960, मंगलवार को 19,953, सोमवार को 18,043, रविवार को 20,394, शनिवार को 25,219, शुक्रवार को 27,047, पिछले गुरुवार को 24,235, और पिछले बुधवार को 25,986 नये मामले सामने आये थे.