Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Delhi Corona Update: राजधानी में कोरोना से हालात बेकाबू, बीते 5 दिनों में 37 मरीजों की मौत

Delhi Corona Update: राजधानी में कोरोना से हालात बेकाबू, बीते 5 दिनों में 37 मरीजों की मौत

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले डराने लगे हैं। राजधानी में 6 महीने बाद कोरोना वायरस ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। अब दिल्ली में रोजाना दो हजार से ज्यादा नए एक्टिव केस सामने आ रहे हैं। बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाना अनिवार्य […]

delhi corona update
inkhbar News
  • Last Updated: August 13, 2022 12:45:21 IST

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले डराने लगे हैं। राजधानी में 6 महीने बाद कोरोना वायरस ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। अब दिल्ली में रोजाना दो हजार से ज्यादा नए एक्टिव केस सामने आ रहे हैं। बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है।

एक दिन में 10 मरीजों की मौत

स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नए कोरोना आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटे यानि शुक्रवार को कोरोना के 2,136 नए मामले सामने आए। जबकि इस दौरान 10 मरीजों की मौत होने से स्थिति और चिंताजनक हो गई है। इसी के साथ ही संक्रमण दर आंशिक रूप से बढ़कर 14.38 से 15.02 फीसदी हो गया है। हालांकि राहत की बात यह है कि 24 घंटे में 2,623 मरीज ठीक भी हुए हैं। इस दिन कुल 14,225 सैंपल की जांच हुई है। बता दें कि पिछले पांच दिनों में कोरोना से 37 मरीजों की मौत हो चुकी है। यह बड़ी बात है। पिछले कई महिनों में ऐसा पहली बार हुआ है जब 24 घंटे में कोरोना से 10 मरीजों की मौत हुई है।

देश का ये है हाल

1,19,264 हैं कुल सक्रीय केस

देश के स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) द्वारा शनिवार की सुबह 8.00 बजे कोरोना के ताजे मामलों का रिपोर्ट पेश किया जिसके अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान भारत में कोरोना संक्रमण के 15,815 नए मामले सामने आए हैं। वहीं बीते 1 दिन में इसके संक्रमण से 68 गंभीर मरीजों की मौत हुई है, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण के उपचाराधीन मामले यानी एक्टिव केसों की संख्या 1,19,264 हो गई हैं।

बीते 1 दिन में 20,018 मरीज हुए ठीक

कोरोना से जुड़ी राहत बात ये है कि बीते 24 घंटों में देश में 20,018 लोग कोरोना को मात देकर पूरी तरह स्वस्थ्य हो गए हैं। हालांकि देश की राजधानी दिल्ली समेत कई मेट्रो शहरों में कोरोना के बढ़ते मामले बेहद चिंताजनक संकेत दे रहे हैं। जारी ताजा आकंड़ों के अनुसार कोविड-19 के 15,815 नए मामले सामने आने के साथ भारत में अबतक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 4,42,39,372 हो गई है।