Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Delhi Crime: हरियाणा का उभरता मुक्केबाज दिल्ली से गिरफ्तार, चाचा पर गोली चलाने के बाद से था फरार

Delhi Crime: हरियाणा का उभरता मुक्केबाज दिल्ली से गिरफ्तार, चाचा पर गोली चलाने के बाद से था फरार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने संपत्ति विवाद को लेकर अपने चाचा को कथित तौर पर गोली मारने के आरोप में 30 वर्षीय राज्य स्तरीय मुक्केबाज को गिरफ्तार किया है.

State-level boxer
inkhbar News
  • Last Updated: July 21, 2024 19:13:46 IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने संपत्ति विवाद को लेकर अपने चाचा को कथित तौर पर गोली मारने के आरोप में 30 वर्षीय राज्य स्तरीय मुक्केबाज को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने आज यानी रविवार को दी है.

वहीं आरोपी की पहचान राजन फौर के रूप में हुई, जिसे शनिवार को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने जांच में पाया कि वह पहले हरियाणा में अपहरण, हत्या के प्रयास और अन्य जघन्य मामलों के चार आपराधिक मामलों में शामिल था. अधिकारी ने आगे कहा कि हरियाणा के पानीपत के रहने वाले अपने चाचा आज़ाद के साथ राजन फौर का संपत्ति विवाद था. पिछले महीने आजाद ने राजन की मां को गालियां दी थीं और उनका अपमान किया था, जिसके बाद राजन ने बदला लेने की कसम खाई थी.

23 जून को जब आज़ाद अपनी कार से अपने गांव जा रहे था, इसी दौरान राजन और उसके साथियों ने उन पर गोलियां चला दीं. पुलिस ने बताया कि एक गोली कार को भेदती हुई आज़ाद की कमर में लगी. हालांकि आज़ाद ने गाड़ी चलाना जारी रखा और राजन को चकमा देते हुए वो घर पहुंच गया. पुलिस ने कहा कि आजाद को उसके परिवार वाले अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज किया गया.

वहीं हरियाणा पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई. जब हरियाणा पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी, तब दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को रोहिणी इलाके में राजन की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली. इसके बाद उन्होंने एक रणनीतिक जाल बिछाया और राजन को पकड़ लिया गया. उन्होंने कहा कि मामले की आगे की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें-Kanvad Yatra : रामदेव को दिक्कत नहीं तो रहमान को क्यों?, CM योगी के समर्थन उतरे में बाबा रामदेव