Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Delhi Elections: मनोज तिवारी ने मतदान के बाद कन्हैया कुमार पर बरसे, कहा-जो महिलाओं…

Delhi Elections: मनोज तिवारी ने मतदान के बाद कन्हैया कुमार पर बरसे, कहा-जो महिलाओं…

नई दिल्ली: दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर जारी वोटिंग के बीच बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी शनिवार को मतदान किया. वोटिंग के बाद उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि यह वोट देशहित में है और हर व्यक्ति पीएम मोदी जी के साथ हैं. विपक्ष के लोगों ने अपना […]

Manoj Tiwari
inkhbar News
  • Last Updated: May 25, 2024 16:20:26 IST

नई दिल्ली: दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर जारी वोटिंग के बीच बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी शनिवार को मतदान किया. वोटिंग के बाद उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि यह वोट देशहित में है और हर व्यक्ति पीएम मोदी जी के साथ हैं. विपक्ष के लोगों ने अपना परिचय दे दिया है.

बीजेपी सांसद और उत्तर-पूर्व दिल्ली से प्रत्याशी मनोज तिवारी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि देखिए, बिहार को बदनाम मत कीजिए. बिहार भारत माता की जय कहने वाला प्रांत है. बिहार टुकड़े टुकड़े गैंग वाला नहीं है. आप सोचिए, घर-घर से अफजल जैसे आतंकवादी निकालने की बात करने वाले, भारतीय सेना को गाली देने वाले, छत्तीसगढ़ या अन्य नक्सल प्रभावित इलाकों में लड़ाई के दौरान अर्ध सैनिक बलों के जवानों के शहीद होने पर कन्हैया कुमार जैसे जश्न मनाने वाले लोग क्या चुनौती दे सकते हैं?

पीएम मोदी सिर्फ रेस में हैं

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में सिर्फ पीएम मोदी ही दौड़ में आगे हैं. मोदी जी लोगों के दिल में हैं. लोग किसी और को वोट देकर अपना वोट खराब नहीं करेंगे. वोट वोट मोदी जी को ही देंगे. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जो लोग अपने अहंकार में भ्रष्टाचार करते हैं या अपने घर में महिलाआं को पीटते हैं, उन्हें आज दिल्ली की महिलाएं वोट से पीटेंगी.

यह भी पढ़े-

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट, 10 से 12 लोगों के मारे जाने की खबर