Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Delhi Fire: कमरुद्दीन नगर के प्लास्टिक गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद

Delhi Fire: कमरुद्दीन नगर के प्लास्टिक गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद

नई दिल्ली। दिल्ली के कमरुद्दीन नगर के एक प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, यहां एक प्लास्टिक के गोदाम में आग लग गई है। आग की सूचना मिलते ही दमकल की 21 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। बता दें कि फिलहाल किसी भी तरह के भारी […]

Delhi Fire
inkhbar News
  • Last Updated: October 7, 2023 11:18:17 IST

नई दिल्ली। दिल्ली के कमरुद्दीन नगर के एक प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, यहां एक प्लास्टिक के गोदाम में आग लग गई है। आग की सूचना मिलते ही दमकल की 21 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। बता दें कि फिलहाल किसी भी तरह के भारी नुकसान की कोई जानकारी नहीं आई है। बता दें कि यह आग प्लास्टिक कचरे में लगी है।

आग पर पाया गया काबू

बता दें कि खुली जगह में पड़े प्लास्टिक के कचरे और नालीदार रोल में आग लगी थी जो की पूरे गोदाम में फैल गई। आग लगने की सूचना मिलते ही 21 दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची, जहां दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। फिलहाल इस घटना में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। वहीं आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

दमकल विभाग ने क्या कहा

दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि रात 12:44 बजे हनुमान मंदिर के पीछे कमरूद्दीन नगर स्थित एक गोदाम में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। उन्होंने बताया कि अभी तक दुर्घटना रिपोर्ट नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि आग खुले क्षेत्र में रखे प्लास्टिक कचरे और नालीदार रोल में लगी थी। आग फैलने के बाद गोदाम का शेड भी आंशिक रूप से ढह गया है।