Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली: घर में अंगीठी जलाने की वजह से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, मचा कोहराम

दिल्ली: घर में अंगीठी जलाने की वजह से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, मचा कोहराम

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के अलीपुर इलाके से दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत का मामला सामने आया है, यहां घटना की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया. वहीं दिल्ली पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि घर में अंगीठी जलाने के कारण यह घटना हुई है। दम […]

Delhi News
inkhbar News
  • Last Updated: January 14, 2024 12:29:57 IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के अलीपुर इलाके से दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत का मामला सामने आया है, यहां घटना की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया. वहीं दिल्ली पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि घर में अंगीठी जलाने के कारण यह घटना हुई है।

दम घुटने से मरने की आशंका

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अंगीठी जलाने के कारण घर में गैस भर गया और दम घुटने की वजह से चारों लोगों की मरने की आशंका है. मरने वालों में एक ही परिवार के दो बच्चों सहित 4 लोग शामिल हैं. एक ही कमरे से चारों के शव बरामद हुए हैं. कोयले की अंगीठी जलने के कारण कमरे में धुआं भर गया और इसमें दम घुटने से चारों के मरने की आशंका है।

मौके पर पहुंची फारेंसिक टीम

इस संबंध में आउटर नॉर्थ दिल्ली के एडिशनल डीसीपी बी भरत रेड्डी ने बताया कि इस घटना के बाद सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर पुलिस को पीसीआर कॉल के माध्यम से जानकारी मिली. प्रारंभिक जांच में दो वयस्कों और दो बच्चों की मौत होने की सूचना है. इस घटना की गहनता से जांच करने के लिए एक फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है. वहीं जांच के लिए अंगीठी के नमूने एकत्र किए गए हैं. यह घटना पहली नजर में दम घुटने से मौत की है, लेकिन इस मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन